पेट की चर्बी को पसीने की तरह बहा देगी किचन में मौजूद ये छोटी सी चीज, जानें कैसे करें सेवन

Black Pepper For Burn Fat: मोटापा आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss: वजन कैसे कम करें.

Black Pepper For Weight Loss: क्या आप भी अपने वजन को कम करने के लिए जिम, एक्सरसाइज और डाइट कर-करके थक गए हैं. लेकिन पेट की जिद्दी चर्बी घटने का नाम नहीं ले रही है. अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको एक ऐसे मसाले के बारे में बता रहे हैं जिसे, आप डाइट में शामिल कर वजन को आसानी से घटा सकते हैं. जी हां बिल्कुल सही सुना हम बात कर रहे हैं काली मिर्च की. काली मिर्च को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. ये ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि शरीर को भी कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. वजन को कम करने के लिए आप काली मिर्च को कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं.

क्या काली मिर्च से घट सकता है वजन- Is black pepper reduce weight?

काली मिर्च वजन घटाने में मदद कर सकती है. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले थर्मोजेनिक गुण और पिपेरिन नामक तत्व मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और शरीर में अतिरिक्त फैट को कम करने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: स्वाद ही नहीं सेहत में भी कमाल है मखाने का रायता, फटाफट नोट करें रेसिपी

Advertisement

वजन को कम करने के लिए कैसे करें काली मिर्च का सेवन- (How To Eat Black Pepper For Weight Loss)

1. काली मिर्च चाय-

वजन को कम करने के लिए आप काली मिर्च वाली चाय बनाकर सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं. इसे आप ग्रीन टी में एड करके पी सकते हैं.

Advertisement

2.  काली मिर्च का तेल-

काली मिर्च का तेल मार्केट में आसानी से आपको मिल जाएगा. इसे सीमित मात्रा में आप अपने खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

3. काली मिर्च वाला सलाद-

सलाद को सेहत का पावर हाउस कहा जाता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो सलाद में काली मिर्च के पाउडर को डालकर खा सकते हैं. इससे ना सिर्फ स्वाद को बढ़ाने और सेहत को भी लाभ मिल सकते हैं. 

Advertisement

महिलाओं के लिए अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे सही और प्रभावी तरीका क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
WAVES 2025: Films, Gaming, OTT, Music, Animation और Technology का संगम! | City Centre