चेहरे पर लगाएं सब्जियों के छिलके, जवां दिखने में करेंगे मदद साथ ही दमक उठेगा चेहरा

क्या आप भी सब्जियां काटने बाद छिलकों को फेंक देते हैं. अगर हां तो अगली बार ऐसा करने से पहले दो बार जरूर सोच लीजिएगा, क्योंकि कुछ वेजिटेबल्स ऐसे होते हैं, जिनके छिलके आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लंबी उम्र तक दिखना है जवां तो यूज करें ये एक चीज.

Vegetable Peels For Skin : बेदाग और दमकता चेहरा पाने के लिए हम न जाने कितने ही महंगे क्रीम्स और घरेलू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके चेहरे पर निखार लाने के लिए सब्‍जियों के छिलके (Vegetable Peels For Skin) ही काफी हैं. यकीन नहीं हो रहा है तो यहां जानें किस तरह सब्जियों के छिलके आपकी स्किन को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं. 

आलू के छिलके (Potato peels)

आलू खाना बहुत से लोगों को पसंद है. यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है लेकिन आलू के छिलके और भी गुणकारी हैं. आपकी बेजान त्वचा को खूबसूरत बनाने में आलू के छिलके रामबाण हैं. आलू के छिलकों में विटामिन बी और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इससे स्किन का डार्कनेस और काले घेरे छूमंतर हो जाते हैं. आलू के छिलकों में पाया जाने वाला पोटेशियम स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. इसलिए अगर अगली बार आलू के छिलकें फेंकने जाए तो अच्छी तरह सोच लें.

बढ़ती उम्र में Skin को रखना है टाइट तो अपनी खाने की थाली में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें, गायब हो जाएंगी फाइन लाइंस

खीरे के छिलके (Cucumber peels)

चेहरे की चमक वापस पाने के लिए खीरा के छिलके भी चमत्कारिक रुप से काम करते हैं. खीरे में सूथिंग और रिफ्रेशिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे गर्मी के मौसम में ये सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. खीरे के छिलके त्वचा को चमकदार बनाते हैं और सूजन-रेडनेस जैसी समस्या से छुटकारा दिलाते हैं. इनमें मैग्नीशियम और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं. खीरे के छिलके को टोनर, फेस मास्क या एक फ्रेश आई मास्क के तौर पर यूज कर सकते हैं.

गाजर के छिलके (Carrot peels)

गाजर जितना फायदेमंद होता है, उसका छिलका भी उतना ही गुणकारी होता है. गाजर में विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होता है. गाजर के छिलके त्वचा की खूबसूरती के लिए किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई गुना बेहतर होते हैं. ये छिलके एनवायरमेंटल तनाव और यूवी डैमेज से लड़ने में त्वचा की मदद करते हैं. जिससे चेहरा जवां रहता है और चमकदार भी.

आंवले का जूस Skin की सभी परेशानियों से दिलाएगा राहत, इम्यून सिस्टम भी होता है बूस्ट

कद्दू के छिलके (Pumpkin peels)

कद्दू खाना कई लोगों को पसंद नहीं होता है लेकिन इसका छिलका गजब का फायदेमंद होता है. यह त्वचा को खूबसूरत बनाता है. इसमें नेचुरल एंजाइम पाए जाते हैं, जिससे बेजान त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करते हैं और स्किन को ग्लोइंग-स्मूद बनाते हैं. इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए और सी के साथ जिंक त्वचा को आराम देते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PTM से अपना UPI स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें | Tip Of The Week | Gadgets 360 With Technical Guruji