बरसात के मौसम में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए खाली पेट करें इन ड्रिंक्स का सेवन

Drinks For Skin: बारिश के मौसम में हमारी स्किन काफी चिपचिपी और ऑयली हो जाती है. ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप इन ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Drinks For Skin: स्किन के लिए फायदेमंद है इन ड्रिंक्स का सेवन.

Drinks For Skin: बरसात के मौसम में स्किन से संबधी समस्याएं काफी देखी जाती हैं. अगर आप भी इस मौसम में अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ड्रिंक्स लेकर आए हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मददगार हैं. असल में बारिश के मौसम में हमारी स्किन काफी चिपचिपी और ऑयली हो जाती है. ऐसे में न तो हमारा मन तैयार होने का करता है और न ही कहीं बाहर जाने का. अगर आप भी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते हैं तो इन जूस को सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं क्या हैं वो ड्रिंक.

स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार हैं ये ड्रिंक्स- (Best Drinks For Glowing And Healthy Skin)

1. गुनगुना पानी-

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी का सेवन करने से शरीर डिटॉक्स होता है. स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है गुनगुना पानी. 

ये भी पढ़ें- इन 8 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है चेरी का सेवन, जानें किसे खाना चाहिए Cherry

Advertisement

2. एलोवेरा ड्रिंक-

एलोवेरा का जूस पीने से स्किन में नमी बनी रहती है और यह स्किन को हाइड्रेट करके ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

3. आंवला ड्रिंक-

विटामिन सी से भरपूर आंवला स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. 

Advertisement

4. शहद ड्रिंक-

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

5. ग्रीन टी-

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. रोजाना खाली पेट ग्रीन टी का सेवन कर स्किन को हेल्दी रख सकते हैं.

6. नारियल पानी-

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखने में मददगार है. सुबह खाली पेट नारियल पानी के सेवन स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं.

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें