दुर्गा पूजा से पहले भारतीय बाजारों में मिलने लगेगी हिल्सा मछली, इस देश से होगी सप्लाई

Durga Puja 2023: बता दें कि हिल्सा मछली बांग्लादेश की पद्मा और मेघना नदियों और इन दोनों नदियों के संगम चांदपुर में मिलती है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins

दुर्गा पूजा आने वाली है. वैसे तो पूरे देश में ही इस त्योहार की धूम देखने को मिलती है लेकिन कोलकाता में इसको लेकर एक अलग ही जश्म का माहौल रहता है. बता दें कि उनके इस जश्न को और खास बनाने के लिए बांग्लादेश सरकार ने कुछ ऐसा किया है जिससे लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले कारोबारियों को भारत में करीब 4,000 मीट्रिक टन हिल्सा मछली बेचने की परमीशन दे दी है.

बता दें कि हिल्सा मछली बांग्लादेश की पद्मा और मेघना नदियों और इन दोनों नदियों के संगम चांदपुर में मिलती है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

ढाका के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट कंट्रोलर ने 79 एक्सपोर्टर्स को लाइसेंस जारी किया है जो 50-50 मीट्रिक टन हिल्सा मछली की सप्लाई कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: रोजाना केसर खाने से मिलेंगे चमत्‍कारी लाभ, बदलेगा मूड, याद रहेगी हर बात, जानें केसर के हैरान कर देने वाले फायदे

कोलकाता में नियुक्त देश के राजनयिकों ने बुधवार को कहा कि भारत हमारा करीबी देश है. कई वर्षों से बांग्लादेश दुर्गा पूजा से पहले भारत को हिल्सा मछली का एक्सपोर्ट करता रहा है.

यहां समुद्री उत्पादों के थोक विक्रेता मिंटू पाल (42) ने कहा, ‘‘पद्मा की हिल्सा महंगी होने के बावजूद बाजार में छा जाती है. पूजा से पहले बांग्लादेश द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट के बावजूद बाजारों में इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बनी रहती है.

Advertisement

कारोबारियों ने कहा कि बांग्लादेश से आने वाली हिल्सा की बड़ी खेप पश्चिम बंगाल के बाजारों में लाई जाएगी लेकिन इसकी कुछ मात्रा दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में भी फिश लवर्स के लिए उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में इस तरीके से बन रही थी सोया-चाप, वीडियो हुआ वायरल तो लोगों के उड़ गए होश

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि 30 अक्टूबर तक निर्यात की प्रक्रियाएं पूरी होगीं क्योंकि 12 अक्टूबर से कुछ दिनों के लिए हिल्सा को पकड़ने पर प्रतिबंध रहेगा यह मछली का प्रजनन काल होगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा
Topics mentioned in this article