बालों को काला करने के लिए बादाम में मिलाकर लगा लें ये चीज, सिर पर नहीं दिखेगा एक भी सफेद बाल

Hair Care: आज के समय में बालों का सफेद होना एक ऐसी समस्या है जिससे अमूमन हर कोई झेल रहा है. आप बालों को काला करने के लिए घर पर नेचुरल डाई बनाकर तैयार कर सकते हैं. ये बालों को काला करने में मदद करने के साथ ही किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुचाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Natural Hair Dye: बालों को काला करने के लिए घर पर बनाएं हेयर डाई.

White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या है जिससे आज कम समय में अमूमन हर लोग परेशान हैं. पहले के समय में बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र की निशानी माना जाता था. लेकिन आज के समय में लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि कम उम्र में ही बाल सफेद हो जाते हैं. इनको काला करने के लिए बाजारों के कई तरह के डाई और केमिकल प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिनसे बाल काले तो हो जाते हैं लेकिन इनको बनाने में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. कई मामलो में तो इनके इस्तेमाल के बाद बाल और तेजी से सफेद होने लग जाते हैं. इसलिए बालों को काला करने के लिए घरेलु चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर माना जाता है. घरेलु चीजों से आप घर पर भी हेयर डाई बना सकते हैं. इनका इस्तेमाल केमिकल युक्त चीजों से ज्यादा बेहतर होता है और यह बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर नेचुरल डाई बनाने का तरीका. 

होममेड नेचुरल डाई | Home Made Natural Hair Dye

नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत है वो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी. इसको बनाना बेहद आसान है और इसको लगाने के बाद आपके काल नेचुरली काले हो जाएंगे. 

इस तरीके से करेंगे खीरे का सेवन तो तेजी से कम होगा बढ़ा हुआ वजन, जानें सेवन का सही समय और तरीका

Advertisement

नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सामग्री और बनाने का तरीका

नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए आपको चाहिए नारियल की छाल, 4-5 बादाम, कपूर और नारियल तेल.

हेयर डाई को बनाने के लिए एक बड़ा बर्तन लें. उसमें नारियल को छाल को रखें और उसमें बादाम रखें अब इसमें कपूर को डालकर उसको जला दें. नारियल की पूरी छाल को अच्छी तरह से जलाना है. जब तक ये पूरी तरह जलकर राख ना हो जाए. जब छाल पूरी तरह से जल जाए तो उसे चम्मच की मदद से मिक्स कर लें और ध्यान दें कि बादाम भी पूरी तरह से जलकर राख बन गए हों. अब इस राख को एक छन्नी की मदद से छानकर एक कटोरी में निकाल लें. 

Advertisement

अब इस राख में नारियल तेल को मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार कर लें. आपकी नेचुरल हेयर डाई बनकर तैयार है. अब इसे ब्रश की मदद से अपने बालों पर जड़ों से सिरे तक अच्छी तरह से लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू को बालों को अच्छी तरह धोलें. आपके बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी