Blueberry Muffin: घर पर आसानी से बनाएं बेकरी-स्टाइल ब्लूबेरी मफिन

Bakery-Style Muffin: हम सहमत हैं- स्वीट टूथ लोगों के लिए मफिन एक ऑप्शन है. यह टेस्टी, कनविनिएंट है और दिन में कभी भी इसका आनंद लिया जा सकता है. इसे वैसे ही लें या अपने कप चाय के साथ पेयर करें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Blueberry Muffin: मफिन दिन में कभी भी आपकी भूख को शांत करने में मदद करता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर पर बेकरी जैसे सॉफ्ट फ्लाफी मफिन बना सकते हैं.
मफिन को चाय के साथ भी पेयर कर सकते हैं.
मफिन एक स्वीट डिश है.

Bakery-Style Muffin:  हम सहमत हैं- स्वीट टूथ लोगों के लिए मफिन एक ऑप्शन है. यह टेस्टी, कनविनिएंट है और दिन में कभी भी इसका आनंद लिया जा सकता है. इसे वैसे ही लें या अपने कप चाय के साथ पेयर करें. मफिन दिन में कभी भी आपकी भूख को शांत करने में मदद करता है. सोचिए, कि आपकी बेकरी में सॉफ्ट फ्लाफी मफिन मिलते हैं! वे हैवेन टेस्ट है, है ना? सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर पर भी आसानी से बेकरी स्टाइल के मफिन बना सकते हैं. आपको बस यह समझने की जरूरत है बेकिंग साइंस के बारे में है. सही साइज में सही पोर्शन की सामग्री डालने से आपको कुछ ही समय में पूरी तरह से बेक किए गए केक और मफिन प्राप्त करने में मदद मिलती है. परेशान नहीं हो, हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं.

हमें यह क्लासिक बेकरी-स्टाइल ब्लूबेरी मफिन रेसिपी मिली है जिसे आसानी से आपकी किचन में दोहराया जा सकता है. इस रेसिपी को फूड व्लॉगर अनन्या बनर्जी ने अपने यूट्यूब चैनल (अनन्या बनर्जी नाम से) पर शेयर किया है. ब्लूबेरी के अलावा, उसने मफिन में कुछ क्रंची टेक्स्चर एड करने के लिए कुछ रोल्ड ओट्स भी डाले. टेस्टी लगता है, है ना? तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? अपने शेफ की टोपी पहनें, अपने सभी बेकिंग टूल्स प्राप्त करें और रेसिपी शुरू करें.

बेकरी-स्टाइल ब्लूबेरी मफिनः (How To Make Bakery-Style Blueberry Muffin)

एक बाउल में एक कप बटर लें और उसमें शुगर मिला लें. अच्छी तरह से फेंटें.

  1. दो अंडे तोड़कर अच्छी तरह फेंट लें.
  2. वनिला एसेंस डालें. फिर से अच्छी तरह फेंटें.
  3. छलनी से मैदा और बेकिंग सोडा डालें.
  4. मिक्स को लाइट फोल्ड कर काट लें.
  5. दूध डालकर लाइट मिक्स कर लें. 
  6. ब्लूबेरी डालें और मिलाएं.
  7. मफिन मोल्ड्स को बेकिंग ट्रे पर रखें और उसमें बैटर डालें. जरूरत से ज्यादा न भरें.
  8. इसके ऊपर रोल्ड ओट्स और ब्लूबेरी डालें.
  9. ओवन को पहले से गरम करें और मफिन को 180 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए बेक करें.
  10. टूथपिक से चेक करें. अगर यह साफ निकल आता है, तो आपका मफिन सर्व करने के लिए तैयार है.

बेकरी-स्टाइल ब्लूबेरी मफिन रेसिपी वीडियो यहां देखेंः

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Food For Diabetes: ये फाइबर रिच फ़ूड डायबिटीज को कंट्रोल करने में करेंगे आपकी मदद
Thyroid Veg Diet: वेजिटेरियन हैं तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर थायराइड को कर सकते हैं कंट्रोल
Butter Chicken Golgappa: क्या आपने अभी तक नहीं आजमाया यह यूनिक कॉम्बो (Recipe Inside)
Late Night Snacks: देर रात भूख करती है परेशान तो ट्राई करें ये पांच हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन
Post Workout Snacks: वर्कआउट के बाद ले सकते हैं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates