Ram Mandir Inauguration 2024: राम मंदिर उद्धाटन पर राम लला को लगेगा इस स्पेशल चावलों का भोग, जानें क्या है खास

Ram mandir Ayodhya: बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात का ध्यान रखा जा रहा है. सजावट से लेकर के सिक्योरिटी और पूजन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बेहद ही खास हैं और अलग-अलग जगहों से आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Ayodhya Ram Mandir Bhog: 22 जनवरी 2024 में अयोघ्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. इस खास दिन के लिए लोगों के बीच बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. हर जगह इस दिन की तैयारियां हो रही हैं. बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात का ध्यान रखा जा रहा है. सजावट से लेकर के सिक्योरिटी और पूजन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बेहद ही खास हैं और अलग-अलग जगहों से आ रही है. इस बात में कोई शक नही है कि ये दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा! 

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले हनुमान गढ़ी के लड्डुओं को मिला "GI TAG", जानें क्यों हैं ये इतने खास

अब बात जब मंदिर और पूजन की हो रही है तो ऐसे में हम प्रसाद को कैसे भूल सकते हैं. इस खास दिन में भगवान को विशेष भोग भी लगाया जाएगा. बता दें कि ऐसा सुनने में आया है कि राम मंदिर के उद्घाटन के दिन राम लला को खास प्रकार के चालवों का भोग लगाया जाएगा और इन चावलों की एक खासियत के बारे में हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

बता दें कि पूजन में जिन चावलों का भोग रामलला को लगेगा उसकी पैदावार बिहार के कैमूर जिले के मोकरी गांव में होती है. हालांकि ऐसा नही है कि ये चावल कहीं और नहीं होता है. लेकिन यहां इसकी पैदावार की खासियत अलग होती है. ये चावल अपनी मनमोहक सुगंध और क्वालिटी के लिए जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिस खेत में इस चावल की पैदावार होती है उस खेत में दूसरी कोई फसल नहीं उगाई जाती है.

Advertisement

इस गांव में कुछ कुएं ऐसे हैं जिनमें बारिश का पानी पहुंचता है और इन कुएं का पानी खेतों तक जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि धान की बालियां खेतों में महीनों डूबी रहती हैं लेकिन इसका असर उनकी क्वालिटी पर नहीं पड़ता है. इस चावल को एक और चीज जो खास बनाती है वो ही कैमूर पहाड़ी की जड़ी बूटी के रिसाव का पानी जो इन चावलों के खेतों तक पहुंचता है और इनमें एक अलग सुगंध लाता है. इस चावल को गोविंद भोग चावल के नाम से जाना जाता है और कई सालों से इसका भोग रामलला को लगाया जा रहा है.

Advertisement

Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली बनी गैस चैंबर, Borders पर सख्ती, देखिए क्या है Ground Zero पर हाल