Ashtami- Navami 2025 Hawan Shubh Muhurat: कब है अष्टमी और नवमी? जानें हवन का शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी

Ashtami- Navami 2025 Havan Shubh Muhurat: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के पूजन यानि की नवरात्रि का समापन होने वाला है. बता दें कि अष्टमी और नवमी पर मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन हवन का शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashtami-Navmi Pujan Muhurat: अष्टमी-नवमी पूजन शुभ मुहूर्त.

Ashtami- Navami 2025 Hawan Shubh Muhurat: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के पूजन यानि की नवरात्रि का समापन होने वाला है. बता दें कि अष्टमी और नवमी पर मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. नवरात्रि व्रत में इन दोनों ही दिनों में किसी एक दिन लोग व्रत का पारण करते हैं और हवन करते हैं. ऐसा माना जाता है कि बिना हवन के व्रत पूरा नहीं होता है. बता दें कि इस साल अष्टमी 5 अप्रैल को और नवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं दोनों दिन हवन के शुभ मुहूर्त.

अष्टमी वाले दिन हवन के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4.35 से 5.21 तक
प्रात: संध्या : सुबह 4.58 से 6.07 तक 
अभिजित मुहूर्त : सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक
विजय मुहूर्त : दोपहर 2.30 से शाम 3.20 तक

Kanya Pujan 2025: इन चीजों के बिना अधूरा है कन्या पूजन, जानें इस दिन बनाई जाने वाली रेसिपीज

नवमी वाले दिन हवन के शुभ मुहूर्त 

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4.34 से 5.20 तक
प्रात: संध्या : सुबह 4.57 से 6.05 तक 
अभिजित मुहूर्त : सुबह 11.58 से दोपहर 12.49 तक
विजय मुहूर्त : दोपहर 2.30 से शाम 3.20 तक

Advertisement

हवन वाले दिन बनने वाला भोग 

जिस दिन हवन किया जाता है उस दिन ही लोग कन्या पूजन भी करते हैं. ऐसे में कन्या पूजन में उनके भोज में कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी माना जाता है. जैसे काले चने, हलवा, पूरी. ऐसा माना जाता है कि ये माता के प्रिय भोग है और इसके बिना पूजन अधूरा रहता है. इसलिए आप हवन के बाद कन्या भोज में इन चीजों को जरूर बनाएं. 

Advertisement

काला चना रेसिपी

काले चनों को एक रात पहले भिगोकर रख दें. सुबह इसे उबाल लें. अब एक कड़ाही में घी गर्म करें. एक कटोरी में धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च, काला नमक, अमचूर पाउडर, कसूरी मेथी और नमक डालकर मिलाएं और पानी डालकर एक पतला घोल तैयार कर लें. अब घी के गर्म होने पर उसमें जीरा डालें और घुले हुए मसालें डालकर पकने दें. जब मसाला पक जाए और घी ऊपर आ जाए तो इसमें लंबी कटी हरी मिर्च और अदरक के लच्छे डालें. मसाला पकने पर इसमें काले चनों को डालकर पकने दें. ध्यान रखें कि इसमें उसी पानी का इस्तेमाल करें जो चनों को उबालने में बचा हुआ है. चनों को पानी से बाहर ना निकाले वरना जो रूखे हो जाएंगे. 

Advertisement

हलवा रेसिपी

एक कटोरी देसी घी और एक कटोरी रवा लें. अब कढ़ाही में घी डालकर गर्म करें और उसमें रवा डालकर सुनहरा होने तक भूनें. जब रवा भुन जाएं तो उसमें 2 कटोरी चीनी डालकर मिलाएं. इसमें पीसी हरी इलायची डालकर मिलाएं और 3 कटोरी गर्म पानी डालकर मिलाकर पकाएं. आप इसमें रोस्ट या फ्राई किए हुए ड्राई फ्रूट्स को मिक्स करें. हलवे का जब पानी अच्छे से सूख जाए और घी दिखने लगे तो समझ जाएं आपका हलवा बनकर तैयार है.  

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में जिपलाइन ऑपरेटर पर क्यों शक? पूछताछ करेगी NIA | Jammu Kashmir | Pakistan | Army