अनुष्का शर्मा की फूड डायरी देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, यहां देखें पोस्ट

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने कुछ लाजवाब बेक्ड गुड्स का लुत्फ उठाया जिसे देखकर हमारे मुंह में भी पानी आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अनुष्का शर्मा ने बेक्ड फूड के लिए मजे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना टेस्टी फूड.
  • क्लासिक पेस्ट्री और रस्क के लिए मजे.
  • अनुष्का की फूड डायरी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Anushka Sharma Food Diary: अनुष्का शर्मा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही वो फूडी भी हैं और इस बात की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाती हैं, वो अक्सर ही खाने के लिए अपने प्यार का इज़हार करती रहती हैं. अनुष्का को जितना घर का बना खाना पसंद है, उतना ही उन्हें बाहर के खाने से भी प्यार है. अनुष्का ने हाल ही में कुछ स्वादिष्ट बेक्ड ट्रीट खाए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्नैक्स की एक फोटो शेयर कि जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. उनकी प्लेट पर नजर डाले तो उसमें आधा खाया हुआ रस्क दिखाई दे रहा था जिसके ऊपर क्रीमी मलाई और शक्कर दिख रही थी. साथ में उनकी प्लेट पर रखी एक पफ पेस्ट्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनकी प्लेट पर रखें ये सभी स्नैक देखने में काफी स्वादिष्ट लग रहे थे. आइए देखते हैं अनुष्का की स्टोरी:

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को मुंबई में मिला विराट कोहली का गो-टू चीट मील- Can You Guesshttps://ndtv.in/food/actress-anushka-sharma-found-virat-kohlis-go-to-cheat-meal-in-mumbai-can-you-guess-hindi-3405383

ऐसा लगता है कि अनुष्का शर्मा इन दिनों खाने को खूब एंजव्याए कर रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने पकौड़ों से भरी एक प्लेट की फोटो शेयर की थी. फ्रेम के बैकग्राउंड में विराट कोहली भी नजर आए थे. उनकी पकौड़ों से भरी ये प्लेट हर किसी के मुंह में पानी लाने के लिए काफी थी:

Mixed pakoda platter shared by Anushka Sharma. 

यह पहली बार नहीं है जब हमने अनुष्का शर्मा को टेस्टी फूड के मजे लेते हुए देखा है. कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक सुंदर बटर रस्क के साथ कॉफी की फोटो शेयर की थी, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "कॉफी के साथ सनराइज बेकरी बटर रस्क."

नए साल का जश्म मनाने निकले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

अनुष्का शर्मा को नार्थ इंडियन फूड से लेकर साउथ इंडियन फूड की भी दीवानी हैं. उन्होंने एक बार अपने इस फूड लव को शेयर भी किया था, जिसमें वो इडली खाते हुए नजर आई थीं. अनुष्का ने "थट्टे इडली" खाई थी. यह आम तौर पर सामान्य इडली की तुलना में आकार में बड़ी होता है. इडली में ऊपर से सरसों के दाने का तड़का भी लगाया गया है. थट्टे इडली को मसालेदार और तीखी टमाटर की चटनी के साथ परोसा गया था.

दिल्ली आते ही Virat और Anushka ने लिए स्ट्रीट फूड के मजे, Share की Photos

अब जब अनुष्का के फूड लव की बात की ही गई है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनको पंजाबी खाना भी बेहद पसंद होगा. पंजाब का फेमस फूड जिसकी वो दीवानी हैं, क्या आप जानते हैं कि वो क्या है? जी हां, हम बात कर रहे हैं मक्की की रोटी और स्वादिष्ट सरसों के साग की. अनुष्का ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें मक्की की रोटी और सरसों का साग के अलावा, एक स्वादिष्ट करी भी देख सकते हैं जो गोभी से बनी है.

बता दें कि अनुष्का और विराट दोनों ही खाने के भी काफी शौकीन हैं, नया साल शुरू होने से पहले दोनों दिल्ली पहुंचे थे जहां पर उन्होंने दिल्ली के छोले-भटूरे और कुल्चे खाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms
Topics mentioned in this article