अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में यूपी के इस शहर का दुकानदार परोसेगा चाट, मेन्यू में शामिल ये पांच चीजेंं

Ambani Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस शादी को भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा हो रही है. बता दें कि इस शादी में यूपी की फेमस चाट भी सर्व की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंबानी की शादी में परोसी जाएगी यूपी की फेमस चाट.

Ambani Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस शादी को भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा हो रही है. सोशल मीडियो इस शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटोज से भरा हुआ है. इस शादी का हर फंक्शन बेहद खास और अलग है. शादी में सभी तरह की लग्जरी पर खास ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि उनकी इस शादी के मेन्यू में क्या खास होने वाला है. बता दें कि अंबानी की शादी में यूपी की चाट भी शामिल हो रही है. बनारस शहर के फेमस दुकान का चाट अनंत अंबानी की शादी में परोसी जाएगी.

बनारस की चाट 

बता दें कि अनंत और राधिक की शादी में यूपी के बनारस की चाट परोसी जाएगी. बता दें कि ये फेमस चाट काशी चाट भंडार की होगी. बता दें कि कुछ समय पहले नीता अंबानी काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गई थीं. जहां पर ये वो ही दुकान है, जहां कुछ दिन पहले नीता अंबानी गई थीं जहां पर नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही काशी चाट भंडार पर भी विजिट किया था और उन्होंने ही शादी में आने के लिए कहा था. 

बिग बॉस के घर में रोटी और कच्चे छोलों को लेकर छिड़ी जंग, जानिए किस तरह से घर पर बनेंगे परफेक्ट करी छोले

Advertisement

दुकान के मालिक ने किया कंफर्म

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में काशी चाट भंडार के मालिक ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नीता अंबानी ने उनकी दुकान में आकर चाट और कई आइटम खाए थे जो उन्हें काफी पसंद आए थे. जिसके बाद उन्होंने शादी में स्टॉल लगाने के लिए इनवाइट किया और उनकी टीम शादी में जा रही है. बता दें कि नीता अंबानी ने दुकान में पांच चीजें खाईं थीं, जो उनको काफी पसंद भी आई जिसमें टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट, कुल्फी आदि शामिल है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!