क्या आप जानते हैं रोजाना 15 दिन तक एक कीवी खाने से क्या होता है?

Kiwi Fruits Benefits: अगर आपको भी हैं ये समस्याएं तो रोजाना 15 दिन तक करें एक कीवी का सेवन. कीवी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kiwi Fruits Benefits: कीवी खाने के 8 फायदे.

Kiwi Fruits Benefits In Hindi: कीवी एक ऐसा फल है जिसे स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. यह भूरे रंग के छिलके वाले वाला भीतर से मुलायम हरे रंग के गुदे वाला फल है. इसके अंदर काले रंग के छोटे-छोटे बीज भी मौजूद होते हैं. आपको बता दें कि कीवी दूसरे फलों की तुलना में थोड़ा महंगा होता है. इसमें विटामिन के, विटामिन सी, विटामिन ई, फोलेट, पोटैशियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर रोजाना 15 दिन तक एक कीवी का सेवन करते हैं तो आपको हैरान करने वाले लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

कीवी खाने के कमाल के फायदे- (Kiwi Fruits Benefits)

1. पाचन-

कीवी में मौजूद एक्टिनिडिन एंजाइम प्रोटीन को पचाने में मदद करता है, जिससे पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है. अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्या है तो आप रोजाना इस फल का सेवन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं हैं इस सब्जी के बीज, फायदे जान आज से ही करने लगेंगे सेवन

Photo Credit: iStock

2. स्किन-

सुंदरता भला किसे पसंद नहीं है हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. लेकिन आज की हमारी लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से स्किन संबंधी समस्याएं काफी देखी जा सकती हैं. कीवी में विटामिन-सी और विटामिन-ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मददगार हैं.

3. आंखों-

कीवी में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आंखों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. रोजाना एक कीवी के सेवन से आंखों को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

4. अर्थराइटिस-

कीवी में पाए जाने वाले तत्व अर्थराइटिस के दर्द को कम करने में मददगार हैं. इसे हड्डियों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.  

Advertisement

5. इंफेक्शन-

कीवी को डाइट में शामिल कर आप कई मौसमी बीमारियों और इंफेक्शन से बच सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मददगार हैं.

6. वजन घटाने-

कीवी में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो वजन घटाने में मददगार है.

7. ब्लड शुगर-

कीवी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

8. स्ट्रेस-

कीवी में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्ट्रेस को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur