रात में सोने से पहले चीनी की जगह दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Milk With Mishri: दूध में चीनी की जगह मिश्री का सेवन न केवल स्वाद को बढ़ाने बल्कि, शरीर को कई समस्याओं से बचाने में भी मददगार माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
M

Milk With Mishri In Hindi: दूध का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है, ये हम सभी जानते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको दूध के साथ पेयर करने से इसके लाभ और बढ़ जाते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. रात को सोने से पहले रोजाना एक गिलास दूध के साथ मिश्री का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. चीनी की जगह मिश्री का सेवन न केवल स्वाद को बढ़ाने बल्कि, शरीर को कई समस्याओं से बचाने में भी मददगार माना जाता है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं दूध और मिश्री का साथ में सेवन करने से होने वाले लाभ.

यहां हैं दूध में मिश्री मिलाकर पीने के फायदे- (Here Is The 7 Benefits Of Drinking Mishri Milk)

1. एनर्जी-

रात को सोने से पहले रोज एक गिलास दूध के साथ मिश्री का सेवन करने से शरीर में एनर्जी के लेवल को बढ़ाया जा सकता है. 

2. पाचन- 

मिश्री वाला दूध पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर कर सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: क्या है साबूदाना थालीपीठ? जानें व्रत में खाई जाने वाली इस डिश को कैसे करें तैयार, नोट करें रेसिपी

Advertisement

Photo Credit: iStock

3. सर्दी-खांसी-

मिश्री वाला गर्म दूध गले को आराम पहुंचाता है और सर्दी-खांसी से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. 

4. तनाव- 

मिश्री और दूध का सेवन करने से दिमाग को शांत रखने और तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

5. हड्डियों- 

दूध में कैल्शियम और विटामिन D की भरपूर मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार हैं. 

6. ब्लड फ्लो- 

मिश्री का सेवन ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, इससे दिल को भी लाभ मिल सकता है. 

Advertisement

7. आंखों- 

रोजाना रात को सोने से पहले मिश्री वाला दूध पीने से आंखों को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
हरियाणा में 10 बजे तक कांग्रेस आगे, फिर बदल गए जज्बात और हालात