क्या आप भी फूलगोभी खाना करते हैं पसंद, तो जान लें इससे होने वाले फायदे

Benefits of Cauliflower: फूलगोभी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. गोभी से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cauliflower Benefits: फूलगोभी खाने के चमत्कारी फायदे.

Cauliflower Eating Benefits: सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश गोभी को स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. गोभी से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. ठंड के मौसम में फूलगोभी ब्रेकफास्ट में पराठे बनाने से लेकर रात के डिनर में पुलाव बनाने तक इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी फूलगोभी खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं. क्योंकि फूलगोभी को खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आपको बता दें कि फूलगोभी में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन 'ए', 'सी' तथा निकोटीनिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं फूलगोभी खाने से होने वाले लाभ.

फूलगोभी खाने के फायदे- (Phoolgobhi Khane Ke Fayde)

1. पाचन के लिए-

ठंड के मौसम में पाचन से जुड़ी समस्या काफी देखी जाती हैं. अगर आपको भी ऐसी ही समस्या परेशान करती हैं तो आप फूलगोभी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि फूलगोभी में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मददगार है. 

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पी लें ये चीज, शीशे की तरह चमक जाएगी स्किन, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन 

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. वजन घटाने के लिए-

फूलगोभी में कैलोरी की मात्रा कम होती है, लेकिन यह फाइबर से भरपूर होती है. इसे खाने से वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement

3. हार्ट के लिए-

फूलगोभी में सल्फोराफ़ेन नामक यौगिक पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है. यानि हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार है फूलगोभी का सेवन.

Advertisement

4. हड्डियों के लिए-

फूलगोभी में विटामिन के, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार हैं. 

5. स्किन के लिए-

फूलगोभी में मौजूद विटामिन सी स्किन को ग्लोइंग बनाने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मददगार है.

6. डायबिटीज के लिए-

डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान खा खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. फूलगोभी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है.

Advertisement

डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
R Ashwin on Hindi: अश्विन ने हिंदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि बवाल हो गया | National Language