5 Best Kids Recipes: बच्चों के लिए मिनटों में बनाएं ये टेस्टी पांच बेस्ट स्नैक्स

अगर आपके घर में छोटे बच्चे तो आप काफी अच्छी तरह जानते होंगे की उन्हें खाना खिलाना कितना मुश्किल होता है. हर रोज बच्चे कुछ न कुछ नया बनाने की डिमांड करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बच्चों को खुश करना काफी मुश्किल होता है.
  • यहां कुछ खास किड्स स्पेशल रेसिपी हैं.
  • बच्चों को ये रेसिपीज बेहद पसंद आएंगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अगर आपके घर में छोटे बच्चे तो आप काफी अच्छी तरह जानते होंगे की उन्हें खाना खिलाना कितना मुश्किल होता है. हर रोज बच्चे कुछ न कुछ नया बनाने की डिमांड करते हैं. वीकेंड आने तक मदर्स का प्रेशर और प्रेशर बढ़ जाता है. वीकेंड वह टाइम होता है जब हर कोई कुछ बढ़िया और स्वादिष्ट खाना चाहता है, फिर वह चाहे घर के बच्चे ही क्यों न हो. अगर आप भी इस प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं तो टेंशन न लें. यह आर्टिकल आपके ​लिए ही, इस आर्टिकल में हमने बच्चों की पसंदीदा कुछ रेसिपीज को शामिल किया है, जिन्हें आप मिनटों में घर पर उनके लिए तैयार कर सकते हैं. इनमें से कुछ रेसिपीज ऐसी भी जो न सिर्फ बच्चों की बल्कि बड़ों की भी फेवरेट हैं. तो अब बिना किसी देरी इन रेसिपीज पर नजर डालें.

Egg Fried Noodles: ब्रेकफास्ट या डिनर के लिए कैसे बनाएं टेस्टी एग फ्राइड नूडल्स- Recipe Inside
 

बच्चों के लिए यहां देखें पांच बेस्ट स्नैक रेसिपीज

पोटैटो स्माइली

हो सकता है आप में से काफी लोग बच्चों के लिए फिरोजन स्माइली लाते हो लेकिन क्या आपको मालूम है इन्हें घर पर भी बना सकते हैं. बस आपको उबले हुए आलू की जरूरत होती है. बेसिक मसालों को मिलाने के बाद इन्हें फ्राई करने के लिए तेल चाहिए.

होममेड पोटेटो चिप्स

यह ऐसा स्नैक है जिसे बच्चे और बड़े समान रूप से पसंद करते हैं. इन्हें आप आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं. सिर्फ चार सामग्री से आप कुछ मिनटों में घर पर बच्चों की पार्टी के लिए इन्हें बना सकते हैं जिसे खाने के बाद बच्चे भी काफी खुश होंगे.

पनीर भुर्जी सैंडविच

पनीर बच्चे भी काफी पसंद करते हैं और यह प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत है. पनीर भुर्जी सैंडविच एक सिम्पल, आसान और स्वादिष्ट सैंडविच है जिसे ब्रेकफास्ट, जिसे इविंग स्नैक के लिए बना सकते हैं. इसके अलावा बच्चों के टिफिन में पैक करने के लिए भी अच्छा विकल्प है.

खट्टा मीठा ढोकला

यह खट्टा मीठा ढोकला बच्चों को काफी पसंद आएगा. इस क्लासिक ढोकला को एक मीठा और चटपटा ट्विस्ट दें. यह सुपर सॉफ्ट और स्पंजी है और एक स्वादिष्ट तड़का इस के सबसे ऊपर जाता है.

पनीर फिंगर्स

आलू फिंगर्स से हटकर नया ट्राई करने के लिए इस बार सुपर टेस्टी स्नैक को आजमाएं. इस मजेदार स्नैक्स को आप कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं. बच्चों की ब​र्थडे पार्टी से लेकर ईविंग स्नैक्स में सर्व करने के लिए भी अच्छा विकल्प है.

Advertisement

अब जब भी आपके बच्चे कुछ नया बनाने की जिद्द करें तो यह रेसिपीज आपकी मदद कर सकती हैं.

Amirtsari Sookhi Urad Dal: घर पर कैसे बनाएं अमृतसरी सूखी उड़द की दाल-Recipe Inside

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: INDIA-NDA में फंस गया पेच! | Bole Bihar | Bihar Politics | Rahul Gandhi