लिवर को डिटॉक्स करने के लिए 5 बेस्ट खाने की चीजें, डाइट में आज से ही कर लीजिए शामिल

Liver Detox Diet: लिवर को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है, ताकि वह सही तरीके से काम कर पाए. यहां बताई गई चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं. जब आपका लिवर हेल्दी रहेगा, तो आपका पूरा शरीर बेहतर तरीके से काम करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best Foods For Liver: डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालना.

Liver Detox Kaise Kare: लिवर शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है, जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, पाचन में मदद करने और एनर्जी को स्टोर करने जैसे कई बड़े काम करता है. अगर आपका लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तो शरीर में कई समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, लिवर को डिटॉक्स करना और उसकी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालना. कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जो लिवर की सफाई में मदद करते हैं. आइए जानते हैं वे कौन-सी 5 खाने-पीने की चीजें हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप लिवर को हेल्दी रख सकते हैं.

लिवर को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन: 

1. नींबू और गर्म पानी

सुबह खाली पेट नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से लिवर की सफाई में मदद मिलती है. नींबू में विटामिन सी होता है, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक है. यह लिवर सेल्स को रिजनरेट करता है और पाचन को बेहतर बनाता है.

2. हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो एक प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर है. यह लिवर की सूजन को कम करता है और उसे हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. आप हल्दी को दूध, चाय या सब्जियों में मिलाकर अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाली पेट रहता है ब्लड शुगर 200 mg/dl से ज्यादा, तो आज से ही पीना शुरू कर लीजिए इन 3 चीजों का जूस

Advertisement

3. लहसुन

लहसुन में सल्फर युक्त यौगिक होते हैं, जो लिवर एंजाइम्स को सक्रिय करते हैं और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यह शरीर में एंटीऑक्सीडेंट के स्तर को बढ़ाता है और लिवर को मजबूत करता है.

Advertisement

4. हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, मेथी और पत्तागोभी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां लिवर के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इनमें मौजूद क्लोरोफिल शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. ये सब्जियां लिवर में बनने वाले बाइल को संतुलित करती हैं, जिससे पाचन बेहतर होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पी लीजिए ये पीली चीज, नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल पिघलकर निकल जाएगा बाहर

5. ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, खासकर कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट से. यह लिवर की कार्यक्षमता को सुधारती है और उसे डिटॉक्स करने में मदद करती है. रोजाना 1-2 कप ग्रीन टी पीने से लिवर को हेल्दी रखा जा सकता है.

लिवर को हेल्दी रखने के लिए अन्य तरीके:

  • एल्कोहल और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन कम करें.
  • शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
  • नियमित व्यायाम करें.

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Donald Trump Talks: राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर हुई बात