बारिश के मौसम में नमक को गीला होने से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Tips For Dry Salt: बारिश के मौसम में नमक अक्सर गीला-गीला हो जाता है. अगर आप इस समस्या का समाधान खोज रहे हैं तो वो आपकी किचन में ही मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tips For Dry Salt: नमक को गीला होने से कैसे बचाएं.

Tips For Dry Salt In Hindi: नमक किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. लेकिन ये स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बिगाड़ने का काम भी कर सकता है. लेकिन आज हम बारिश के मौसम में होने वाली एक आम समस्या की बात कर रहे हैं वो है इस मौसम में नमक का गीला होना. किचन में मौजूद नमक को बारिश के मौसम में कैसे सुरक्षित रखें. अगर आप भी इसी समस्या का समाधान खोज रहे हैं तो हमने आपको कवर किया है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप नमक को गीला होने से बचा सकते हैं.

नमक को गीला होने से कैसे बचाएं- (Namak Ko Gila Hone Se Kaise Bachaye)

1. लौंग-

लौंग नमी से जुड़ी समस्याओं को रोकने में मदद कर सकती है. तीखी खुशबू वाली लौंग में नमी सूखने वाला गुण होता है. ऐसे में अपने नमक के डिब्बे में कुछ लौंग रख दें. ऐसा करने से डिब्बे में मौजूद नमी खत्म हो जाती है और नमक लंबे समय तक फ्रेश रह सकता है.

ये भी पढ़ें- सुबह बासी मुंह चबाकर खा लें ये 4 तरह के पत्ते, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

Photo Credit: Canva

2. चावल-

बरसात के मौसम में नमक को गीला होने से बचाने के लिए आप नमक के डिब्बे में कुछ सूखे चावल के दाने डालें. ऐसा करने से चावल नमी को सोख लेते हैं और नमक सूखा रहता है.

3. ठंडी और सूखी जगह-

नमक को किचन में एक ठंडी और सूखी जगह पर रखें, जहां वह नमी के संपर्क में न आए. इससे नमक को नमी से बचाया जा सकता है.

4. एयरटाइट कंटेनर-

बारिश के मौसम में नमक को गीला होने से बचाने के लिए आप इसे एक एयर टाइट कंटेनर में रखें. ताकी हवा अंदर न आ पाए. इससे नमक सूखा बना रहेगा. 

Advertisement

ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi | Brain Tumor Ke Lakshan, Karan aur Ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
DUSU Election 2025 Election: Aryan Maan ने छात्रों से क्या-क्या वादे किए? ABVP| DU | NSUI | Top News