Bael Patra Benefits in Hindi: बेलपत्र की पत्तियों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पूजा-पाठ में होता है. इन्हें भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं. क्योंकि भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय हैं. बेलपत्र को संस्कृत में बिल्व पत्र कहा जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बेलपत्र को सिर्फ पूजा में ही नहीं, सेहत के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. रोजाना बेलपत्र के सेवन से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें विटामिन ए, सी, बी1 और बी6 पाए जाते हैं. इसके अलावा बेलपत्र में कैल्शियम और फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. बेलपत्र को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. अगर आप रोजाना बेलपत्र का सेवन करते हैं, तो कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
कैसे करें बेलपत्र का सेवन- (Right Ways To Eat Bel Patra)
बेलपत्र को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. सबसे अच्छा तरीका है कि इसे आप बासी मुंह चबाकर खा लें. अगर आपको इसे चबाकर खाने में दिक्कत होती है, तो आप इसे पानी में उबालकर इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं.
खाली पेट बेलपत्र खाने के फायदे- (Health Benefits of Eating Bael Patra)
1. हार्ट के लिए-
बेलपत्र में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो हार्ट को कई बीमारियों से बचा सकते हैं. बेलपत्र आपके दिल को मजबूत बनाने में मददगार है. अगर आप अपने दिल को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बैड कोलेस्ट्रॉल को नसों से खींचकर बाहर कर देती हैं ये 5 चीजें, आज से ही डाइट में करें शामिल, कंट्रोल में रहेगा...
2. इम्यूनिटी के लिए-
रोजाना सुबह खाली पेट बेलपत्र के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.
3. पाचन के लिए-
बेलपत्र में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मददगार है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं हैं तो आप बेलपत्र का सेवन कर सकते हैं. इसे खाने से पेट संबंध समस्याओं को दूर रखने में मदद मिल सकती है.
4. डायबिटीज के लिए-
डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. इसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है. इसे लाफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. बेलपत्र को रोजाना सेवन कर डायबिटीज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है.
क्यों दोबारा हो जाता है कैंसर, एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली वजह
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)