क्यों पीना चाहिए नमक वाली चाय? जानें फायदे और इस चाय को बनाने की रेसिपी

Namak Wali Chai: चाय पीने के शौकीन हैं तो अपनी चाय में एक चुटकी नमक डालकर पीएं. ये सिर्फ स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Salt Tea Benefits: चाय में एक चुटकी नमक डालकर पीने से शरीर को मिल सकते हैं कई लाभ.

Benefits of Salt Tea: हममें से ज्यादातर लोग सुबह एक कप हॉट चाय या काफी पीना पसंद करते हैं. भारतीय लोगों के लिए चाय सिर्फ चाय नहीं है बल्कि इमोशन है. चाय लवर्स के लिए चाय पीने से ज्यादा सूकून देने वाली चीज और कुछ हो ही नहीं सकती है. चाय की अनगिनत वैराइटी हैं. जिसे हम अपनी पसंद के अनुसार चुनते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चाय में नमक डालकर पीने से यानि नमक वाली चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. नमक वाली चाय का सेवन करने से गले की खराश दूर हो सकती है. इतना ही नहीं नमक वाली चाय का सेवन करने से शरीर में एनर्जी बढ़ती है, सिर दर्द की समस्या में भी राहत मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं नमक वाली चाय पीने के फायदे और इसे बनाने का तरीका.

नमक वाली चाय पीने के फायदे- (Health Benefits Of Drinking Salt Tea)

1. इम्यूनिटी-

नमक वाली चाय के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार है.

2. गले की खराश-

नमक वाली चाय पीने से सर्दी-जुकाम, गले में कफ जमने की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें- गर्मियों में खाते हैं दही तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए दही का सेवन

Advertisement

3. सिरदर्द-

अगर आप सिरदर्द की समस्या से परेशान है तो आप नमक वाली चाय बनाकर पी सकते हैं. इस चाय के सेवन से सिरदर्द की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

कैसे बनाएं नमक वाली चाय- (How To Make Namak Wali Chai)

नमक वाली चाय बनाने के लिए चाय पत्ती, नमक, चीनी की जरूरत होती है आप इसे बगैर चीनी के भी बना सकते हैं. ब्लैक टी बनाने के लिए दूध के बिना भी इस चाय को तैयार किया जा सकता है. वहीं नमक वाली चाय बनाने के लिए पानी में चाय, पत्ती, नमक और चीनी को उबालें. फिर चाहें तो दूध या बिना दूध वाली चाय को उबालकर पी सकते हैं. 

Advertisement

Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic