सर्दियों में जरूर खाएं ये 10 भारतीय साग, विटामिन-आयरन कूट-कूटकर भर जाएगा शरीर में, मिलेंगे गजब फायदे

आइए जानते हैं उन 10 तरह के साग के बारे में, जिन्हें आपको इस विंटर डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बथुआ पेट के लिए रामबाण है. यह कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है.

Sardi me saag khane ke fayde : सर्दियों में अक्सर हम सुस्त महसूस करते हैं और हमारी इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही सेहत का खजाना छिपा है? भारत में सर्दियों के दौरान मिलने वाले साग न केवल स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि ये शरीर में विटामिन और आयरन की कमी को चुटकियों में पूरा कर देते हैं. आइए जानते हैं उन 10 तरह के साग के बारे में, जिन्हें आपको इस विंटर डाइट (winter) में जरूर शामिल करना चाहिए.

सर्दी में कौन सा साग होते हैं हेल्दी - Which leafy greens are healthy in winter?

1. सरसों का साग

पंजाब की शान सरसों का साग सर्दियों की सबसे खास डिश है. इसमें विटामिन A, C और K भरपूर मात्रा में होते हैं. यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है और शरीर को अंदर से गर्माहट देता है.

2. पालक

पालक आयरन का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. इसे खाने से खून की कमी (अनीमिया) दूर होती है. पालक की सब्जी या सूप पीने से आपकी आंखों की रोशनी भी अच्छी रहती है.

3. बथुआ

बथुआ पेट के लिए रामबाण है. यह कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसमें अमीनो एसिड और विटामिन भरपूर होते हैं, जो शरीर की गंदगी (Toxins) बाहर निकालने में मदद करते हैं.

4. मेथी

मेथी का साग शुगर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह वजन घटाने में मदद करता है और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखता है. इसके परांठे तो हर घर में पसंद किए जाते हैं.

5. मूली के पत्ते

अक्सर लोग मूली खाकर पत्ते फेंक देते हैं, लेकिन इन पत्तों में मूली से ज्यादा विटामिन और कैल्शियम होता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं.

Advertisement
6. चने का साग

चने का साग न केवल प्रोटीन से भरपूर होता है, बल्कि इसमें फाइबर भी काफी होता है. यह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

7. चौलाई 

लाल रंग की चौलाई में आयरन और कैल्शियम कूट-कूटकर भरा होता है. यह बच्चों की ग्रोथ और हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है.

Advertisement
8. सोया 

सोया को अक्सर मेथी या पालक के साथ मिलाकर बनाया जाता है. इसकी खुशबू भूख बढ़ाती है और यह नींद न आने की समस्या को दूर करने में भी मददगार है.

9. अरबी के पत्ते

अरबी के पत्तों में विटामिन A और C बहुत ज्यादा होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और आंखों की चमक बढ़ाने में मदद करता है.

Advertisement
10. कुल्फा (Kulfa)

कुल्फा साग में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो शाकाहारी लोगों के लिए बहुत कम चीजों में मिलता है. यह दिल की सेहत के लिए बहुत अच्छा है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
NVIDIA Alpamayo Self Driving Cars: Tesla की बादशाहत खतरे में? NVIDIA का बड़ा AI धमाका | Reasoning