सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में है मददगार

Hot Water With Honey: अगर आप सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shahad Wala Pani: सुबह शहद वाला पानी पीने के फायदे.

Hot Water With Honey: सुबह-सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. सुबह खाली फेट गुनगुे पानी का सेवन करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं. असल में कई लोग ऐसे हैं जो अपने दिन की शुरूआत एक कप चाय का कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं. लेकिन खाली पेट इन चीजों का सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीते हैं तो पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने ही नहीं मोटापा को भी कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. शहद एक ऐसी प्राकृतिक चीज है, जिसमें नेचुरल शुगर पाया जाता है. शहद को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. शहद को आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. शहद में आयरन, कैल्शियम, सोडियम, क्लोरिन, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा शहद में ऐसे विटामिन, मिनरल्स और एंजाइम्स के गुण भी पाए जाते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं शहद वाला पानी पीने के फायदे-

सुबह खाली पेट शहद वाला पानी पीने के फायदे- Khali Pet Shahad Wala Pani Peene Ke Fayde)

1. पेट के लिए-

जिन लोगों को एसिडिटी, कब्ज, गैस की शिकायत है उन्हें सुबह गुनगुने पानी के साथ शहद का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे डाइजेशन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए गेंहू के आटे की जगह इस चीज के आटे से बनी रोटियों का करें सेवन

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. गले की खराश-

रोजाना गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से गले में मौजूद खराब बैक्टीरिया और गले की खराश को दूर किया जा सकता है.

Advertisement

3. वजन घटाने-

सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद को मिलाकर पीने से वजन को कम किया जा सकता है. गुनगुने पानी में आप शहद के साथ नींबू का रस भी मिला कर पी सकते हैं. 

Advertisement

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई