Lemon Rasam For Dinner: डिनर में खाना चाहते हैं कुछ लाइट और हेल्दी तो इस मजेदार रेसिपी को जरूर करें ट्राई

Lemon Rasam Recipe: ज्यादा ऑयली और स्पाइसी खाना पाचन को बिगाड़ सकता है. तो अगर आपका भी मन कुछ हल्का-फुल्का खाने का कर रहा है, तो आप डिनर में लेमन रसम बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Lemon Rasam Recipe: ज्यादा ऑयली और स्पाइसी खाना पाचन को बिगाड़ सकता है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लेमन रसम एक टेस्टी डिश है.
  • लेमन रसम को आसानी से बना सकते हैं.
  • लेमन रसम पौष्टिक होती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Lemon Rasam Recipe In Hindi: गर्मियों का मौसम है ऐसे मौसम में हेल्दी और लाइट खाना न केवल स्वाद ब्लकि, सेहत के लिए भी अच्छा होता है. डिनर में अक्सर कई लोग हैवी खाना खा लेते हैं, जो सेहत को नुकसान कर सकता है. असल में ज्यादा ऑयली और स्पाइसी खाना पाचन को बिगाड़ सकता है. तो अगर आपका भी मन कुछ हल्का-फुल्का खाने का कर रहा है और आप ज्यादा समय भी नहीं लगाना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. हां आपने हमें बिल्कुल सही सुना आज हम आपके लिए एक ऐसी ही रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे आप डिनर में बना सकते है. लेमन रसम (Rasam Recipe) एक टेस्टी डिश है. इस पौष्टिक डिश को आप डिनर में आसानी से बना सकते हैं. 

सामग्री-

  • अरहर की दाल
  • टमाटर
  • नींबू
  • जीरा
  • राई
  • करी पत्ता
  • काली मिर्च
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • अदरक
  • हरी मिर्च
  • हरा धनिया
  • घी/तेल
  • नमक 

World Thyroid Day 2022: थायराइड से बचने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल, बीमारी रहेगी कोसों दूर

विधि-

  1. लेमन रसम बनाने के लिए सबसे पहले आप दाल साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. 
  2. दाल को प्रेशर कुकर करा लें. 
  3. फिर एक पैन में घी-तेल डालें.
  4. इसमें कटे टमाटर, मिर्च, अदरक और कड़ी पत्ता डालें.
  5. अब हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.
  6. इस मिक्सचर में थोड़ा पानी डालकर उबाल आने दें. 
  7. इसी में टमाटर को मैश कर दें और प्याज डालें.
  8. फिर दाल डालकर अच्छे से मिला लें. 
  9. अब तड़के लिए जीरा, राई, करी पत्ता, हींग और काली मिर्च को तड़कने तक गर्म करें और दाल में डालें.
  10. इसके उपर से नींबू को निचोड़ दें, रसम बनकर तैयार है. 

अस्थमा Patients भूलकर भी ना करें इन Foods का सेवन, नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं नुकसान

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Deoria Railway Station पर किन्नरों ने किया जमकर बवाल, RPF Inspector को सरेआम पीटा