Eid Special Dessert: पूजा मखीजा ने शेयर की ईद स्पेशल चॉकलेट स्निकर रेसिपी

Eid Special Dessert Recipe:  ईद खुशियों का त्योहार है और ये खुशी तब 2 गुना और बढ़ जाती है जब इसमें रिश्तों की मिठास के साथ किसी बेहतरीन डेजर्ट की मिठास घुल जाती है. इस ईद आप चॉकलेट से घर में 'खजूर स्निकर चॉकलेट' बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Eid Special Dessert: ईद पर घर में ही बनाइए खजूर चॉकलेट स्निकर

Eid Special Dessert Recipe:  ईद खुशियों का त्योहार है और ये खुशी तब 2 गुना और बढ़ जाती है जब इसमें रिश्तों की मिठास के साथ किसी बेहतरीन डेजर्ट की मिठास घुल जाती है. ईद में सेवइयां से तो लोग अपना मुंह मीठा करते ही हैं लेकिन अगर आप घर में ही कुछ हेल्दी और यमी डेजर्ट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये रेसिपी आपके लिए ही है. आजकल ज्यादातर लोगों को मीठा खाना हो या केक,चॉकलेट फ्लेवर उनकी पहली पसंद होती है. इसी चॉकलेट से आप अपने घर में 'स्निकर चॉकलेट' बना सकते हैं. सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट पूजा मखीजा ने इस 'स्निकर चॉकलेट' की रेसिपी शेयर की है. यकीन मानिए ये डिश ईद की खुशियों में और मिठास घोल देगी.

सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट पूजा मखीजा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी रेसिपी शेयर की है. ईद के मौके पर अपने मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए आप इस रेसिपी को घर में झटपट बना सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए होगा खजूर. इस रेसिपी को तैयार करने के लिए सबसे पहले खजूर (Dates) लेकर उसे बीच से काट कर आधा कर लें. अब आधा किए गए खजूर के अंदर की तरफ पीनट बटर (Peanut butter) की फिलिंग करें, उसके बाद खजूर के दोनों हिस्सों में एक-एक मूंगफली रखकर उसे पैक कर दें. अब इस खजूर (Dates) को मेल्टेड डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate) में डिप करें और कुछ घंटों के लिए फ्रीज होने के लिए फ्रीजर में रख दें. बस खाने के लिए आपका चॉकलेट स्निकर बनकर तैयार हो जाएगा.

Advertisement

बिल्कुल चॉकलेट की तरह दिखने वाला ये चॉकलेट स्निकर न सिर्फ बच्चों को पसंद आएगा बल्कि बड़े भी बहुत चाव से इसे खाएंगे. सबसे खास बात यह है कि यह बेहद सेहतमंद रेसिपी है जो इस त्यौहार की खुशियों को डबल कर देगी. इसमें खजूर है जिसे खाने के कई फायदे हैं, और ये फायदेमंद चीज जब चॉकलेट के साथ मिल जाए तो हेल्दी और टेस्टी रेसिपी बनकर तैयार होती है. पूजा मखीजा की रेसिपी को इंस्टाग्राम में बेहद पसंद किया जा रहा है. फेस्टिवल का मौका है और ऐसे में लोगों को ये क्रिएटिव रेसिपी न सिर्फ पसंद आ रही है बल्कि लोग इसे ट्राई भी कर रहे हैं. तो फिर किस बात का है इंतजार, घर में बनाये ये चॉकलेट और हो जाइए फेस्टिवल के लिए रेडी.

Advertisement

100 से ज्यादा तरह का होता है कैंसर का ये टाइप, डॉक्टर्स के लिए भी समझना है मुश्किल, जानें किसे और क्यों होता है....

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए