Egg For Weight Loss: बेली फैट कम करने के लिए अंडे का ऐसे करें सेवन, तेजी से घटेगा वजन

Egg Diet For Weight Loss: अंडे को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. अंडे को आप डाइट में किसी भी समय शामिल कर सकते हैं. अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Weight Loss Diet: प्रोटीन आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रखता है.

Egg Diet For Weight Loss: अंडे को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. दरअसल अंडे में सिर्फ प्रोटीन ही नहीं बल्कि विटामिन बी12, बायोटिन, रिबोफ्लाविन, थियामिन और सेलेनियम भी मौजूद होता है. ये सभी विटामिन अच्छे बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए ज़रूरी होते हैं. अंडे की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाना काफी आसान है. इसे सबसे ज्यादा नाश्ते में इस्तेमाल किया जाता है. अंडे को आप डाइट में किसी भी समय शामिल कर सकते हैं. अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल कर सकते हैं. वजन घटाने के लिए खाने में प्रोटीन का होना बहुत जरूरी है. प्रोटीन आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रखता है. साथ ही आपकी भूख भी कम करता है. सबसे खास बात यह है कि ये बेली फैट कम करता है. आपको बता दें कि पेट की चर्बी को कम करने के लिए आप अंडे को कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अंडे को डाइट में शामिल कर वजन को कैसे कम कर सकते हैं.

वजन घटाने के लिए ऐसे करें अंडे का सेवनः

1. ऑमलेटः

अंडे को सबसे ज्यादा ऑमलेट के रूप में सेवन किया जाता है. हर किसी का सुबह का नाश्ता ज्यादातर ऑमलेट होता है. ऑमलेट को नाश्ते में शामिल करने की एक वजह सुबह समय की कमी भी है. और ऑमलेट को बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं ऑमलेट के सेवन से पेट काफी लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है. ऑमलेट को आप अपनी पसंद के हिसाब से और अधिक पोष्टिक बना सकते हैं. इसमें सब्जियों का इस्तेमाल करके. इसके सेवन से वजन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.

हर किसी का सुबह का नाश्ता ज्यादातर ऑमलेट होता है. 

2. अंकुरित सलादः

अंकुरित सलाद में अंडे को शामिल कर इसे अधिक हेल्दी और टेस्टी बनाया जा सकता है. अगर आप पेट की चर्बी को कम करना चाहते हैं तो आप अपने अंकुरित सलाद में अंडे को शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

अंकुरित सलाद में अंडे को शामिल कर इसे अधिक हेल्दी और टेस्टी बनाया जा सकता है.  

3. बीन्सः

बीन्स को भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. अगर आप बीन्स के साथ अंडे को मिलाकर खाते हैं तो इसके पोषक तत्व और अधिक बढ़ जाते हैं, जो न केवल आपको हेल्दी रखने में बल्कि वजन घटाने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

बीन्स को भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है.  

Living with Thalassemia: Nutrition and Diet | थैलेसीमिया रोगियों को क्या खाना चाहिए

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump सरकार में Tulsi Gabbard बनेंगी इंटेलिजेंस चीफ़, वॉल्ट्ज़ और रुबियो की तरह भारत की बढ़ाई उम्मीद