Benefits Of Lemon Water Empty Stomach: नींबू को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स हैं. सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. नींबू में थियामिन, नियासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन बी- 6, विटामिन ई और फोलेट जैसे विटामिन्स मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. आयुर्वेद में नींबू को बहुत गुणकारी माना जाता है. नींबू पानी का सेवन करने से मोटापे की समस्या को दूर किया जा सकता है. नींबू ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और लिवर के लिए काफी अच्छा होता है. इतना ही नहीं नींबू पानी के सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाया जा सकता है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है, तो चलिए आज हम आपको खाली पेट नींबू पानी पीने के फायदे बताते हैं.
नींबू पान पीने के फायदेः (Khali Pet Nimbu Paani Peene Ke Fayde)
1. इम्यूनिटीः
नींबू वाला पानी पीने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. नींबू खट्टे फलों में से एक हैं नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स है, और विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.
2. ब्लड प्रेशरः
नींबू पानी का सेवन ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. नींबू में सिट्रस एसिड पाया जाता है. नींबू में मौजूद विटामिन-सी ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने का काम काम कर सकता है.
3. पाचनः
पाचन की समस्या से परेशान हैं तो नींबू-पानी में काला नमक मिलाकर पिएं. नींबू पानी हाइड्रोक्लोरिक एसिड और पित्त सिक्रेशन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे पाचन और पेट गैस की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
4. हाईड्रेशनः
नींबू पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है. नींबू में बहुत से विटामिन्स और मिनरल पाए जाते हैं जो गर्मी से शरीर को बचाने में और पानी की कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
5. वजन घटानेः
मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो आप सुबह खाली पेट रोजाना एक गिलास नींबू पानी का सेवन करें. नींबू पानी शरीर से विषैले तत्वों यानी एंटीऑक्सिडेंट बाहर निकालकर वजन कम करने में मदद कर सकता है.
रोजाना बस 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज, होंगे गजब के फायदे
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.