
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी साल 2001 में हुई थी.
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी अपने अंदाज में पति की फिल्म का प्रमोशन किया है. ट्विंकल ने अपने कॉलम में यह बताया कि रोमांस टॉयलेट में क्यों रुक जाना चाहिए. ब्लॉग में ट्विंकल ने अपनी और अक्षय की शादी से जुड़े एक वाक्ये का जिक्र किया है.
ये भी पढ़ें : 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के लिए अक्षय कुमार ने सरकार के सामने रख दी यह मांग
ट्विंकल लिखती हैं, "शादी के समय अक्षय को मैंने ये साफ कर दिया था कि मैं आपसे अपनी हर चीज शेयर करूंगी. मैं आपसे अपना दिल, अपना शरीर, अपनी लाइफ, सब शेयर करूंगी. इतना ही नहीं मैं आपसे अपना खाना तक शेयर करूंगी, लेकिन कभी अपनी टॉयलेट शेयर नहीं करूंगी."
ये भी पढ़ें: 'अक्षय कुमार: जब छोटा था तो उसने मुझे गलत तरीके से छुआ था..
इस घटना के बाद ट्विंकल ने कुछ लड़कियों को इकट्ठा कर, लाल रंग के मार्कर पेन से चार बोर्ड तैयार किए और उसमें लिखा- बीएमसी: अधिक कमोड्स बनाए! ऐसा करने के बाद ट्विंकल के साथ मौजूद सभी लड़कियां प्रिंसिपल के ऑफिस के सामने नारे लगाने लगी और तुरंत सभी को डिटेंशन में भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें: बोल्ड तस्वीरों के चलते फिर चर्चा में आईं दीपक तिजोरी की बेटी
VIDEO: अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये भी पढ़ें : 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के लिए अक्षय कुमार ने सरकार के सामने रख दी यह मांग
ट्विंकल लिखती हैं, "शादी के समय अक्षय को मैंने ये साफ कर दिया था कि मैं आपसे अपनी हर चीज शेयर करूंगी. मैं आपसे अपना दिल, अपना शरीर, अपनी लाइफ, सब शेयर करूंगी. इतना ही नहीं मैं आपसे अपना खाना तक शेयर करूंगी, लेकिन कभी अपनी टॉयलेट शेयर नहीं करूंगी."
टॉयलेट शेयर न करने की वजह भी ट्विंकल ने कॉलम में बताई है. दरअसल, कई सालों पहले एक लड़की ने अपनी पसंदीदा रेशम की ड्रेस पर ही शौच कर दिया था, क्योंकि वह टॉयलेट के आगे लगी लंबी कतार में खड़ी हो पाने के लिए तैयार नहीं थी. इस घटना ने ट्विंकल को स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया था.
ये भी पढ़ें: 'अक्षय कुमार: जब छोटा था तो उसने मुझे गलत तरीके से छुआ था..
इस घटना के बाद ट्विंकल ने कुछ लड़कियों को इकट्ठा कर, लाल रंग के मार्कर पेन से चार बोर्ड तैयार किए और उसमें लिखा- बीएमसी: अधिक कमोड्स बनाए! ऐसा करने के बाद ट्विंकल के साथ मौजूद सभी लड़कियां प्रिंसिपल के ऑफिस के सामने नारे लगाने लगी और तुरंत सभी को डिटेंशन में भेज दिया गया था.
Toilet-Ek Loo Story https://t.co/S6TiWt27WZ? #satire #acronymfever pic.twitter.com/7DmwBAa8gv
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 30, 2017
ट्विंकल ने अखबार में छपे अपने इस कॉलम की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए एक मजेदार अंदाज में लिखा, "मुझे लगता है कि ट्विकल मेरी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का प्रमोशन कर रही हैं लेकिन..."Here I thought she was promoting my film Toilet - Ek Prem Katha but... https://t.co/29k2NfJCeg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 30, 2017
ये भी पढ़ें: बोल्ड तस्वीरों के चलते फिर चर्चा में आईं दीपक तिजोरी की बेटी
बताते चलें कि, अक्षय अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं, श्री नारायण सिंह निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.
VIDEO: अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं