विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

पापा शाहिद कपूर और मम्‍मी मीरा के बीच 'सैंडविच' बन गई नन्‍हीं मीशा

शाहिद और मीरा की शादी के बाद मीशा उनकी पहली बेटी है और यह दोनों मीरा का पहला बर्थडे मनाने के लिए वेकेशन पर हैं, लेकिन यह कहां वेकेशन मना रहे हैं यह किसी को नहीं पता.

पापा शाहिद कपूर और मम्‍मी मीरा के बीच 'सैंडविच' बन गई नन्‍हीं मीशा
शाहिद अपनी पत्‍नी मीरा और बेटी मीशा के साथ.
नई दिल्‍ली: शाहिद कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ इन दिनों वेकेशन मना रहे हैं. शाहिद इस वेकेशन के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर चुके हैं और बेटी मीशा के जन्‍मदिन से एक दिन पहले शाहिद ने बेटी मीशा और पत्‍नी मीरा के साथ एक बेहद क्‍यूट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में मीशा, शाहिद और मीरा के बीच में दबी हुई नजर आ रही है. यह क्‍यूट फैमली फोटो में मीशा के आने वाले बर्थडे सेलेब्रेशन से पहले  पोस्‍ट किया गया है. मीशा का जन्‍म पिछले साल 26 अगस्‍त को हुआ था. शाहिद ने यह फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'बेस्‍ट टाइम'.

यह भी पढ़ें: 'Movie Review: जेल की कैद से सुपरस्‍टार बनने का सफर है 'कैदी बैंड'
 
 

Best times.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 
 
 

Just about one

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


शाहिद और मीरा की शादी के बाद मीशा उनकी पहली बेटी है और यह दोनों मीरा का पहला बर्थडे मनाने के लिए वेकेशन पर हैं, लेकिन यह कहां वेकेशन मना रहे हैं यह किसी को नहीं पता. इस वेकेशन से शाहिद ने कई फोटो बेटी और पत्‍नी के साथ शेयर किए हैं. हॉलिडे की फोटो वो डे टू डे शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने बेटी के साथ फुटबॉल खेलते हुए फोटो जारी की थी.
 
 

My

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


 
 

#playtime with lil missy

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


यह भी पढ़ें: 'गणेश चतुर्थी: 'बप्‍पा' को घर लायीं 'गोपी बहू' तो इस टीवी स्‍टार ने बनाए अपने गणपति

मालूम हो कि, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावति' के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर शाहिद बेटी मीशा का बर्थडे मनाने फॉरेन ट्रिप पर गए हैं. आगामी 26 अगस्त को मीशा एक साल की होने जा रही हैं. शाहिद ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि वे मीशा का पहला बर्थडे सादगी से परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

VIDEO: सैफ़ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज़ '



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com