विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

PHOTOS: 18 की उम्र में हुई थी सिंगर कनिका कपूर की शादी, 3 बच्चों की हैं मां

PHOTOS: 18 की उम्र में हुई थी सिंगर कनिका कपूर की शादी, 3 बच्चों की हैं मां
नई दिल्ली: फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के 'बेबी डॉल' गाने से मशहूर हुईं सिंगर कनिका कपूर ने एक बार फिर सनी लियोनी के साथ वापसी की हैं। कनिका ने फिल्म 'बेईमान लव' का पहला सॉन्ग 'हग मी' गाया है। 'बेईमान लव' का यह गाना रिलीज भी हो गया।
 

गौरतलब है कि इससे पहले 'बेबी डॉल' और 'सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना' में सनी ने एक्टिंग की थी और कनिका ने सिंगिंग की थी। कनिका का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह लंदन की निवासी हैं।
 

1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया।
 

इससे पहले 2015 में रॉय फिल्म में इनका गाया 'चिट्टियां कलाइयां' भी का मशहूर हुआ था। फिर कनिका ने लियोनी की फिल्म एक पहेली लीला के लिए 'देसी लुक' गाना गाया। वर्तमान में कणिक बॉलीवुड की एक जानीमानी सिंगर हैं।
 

अब देखिए यह वीडियो-
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगर, कनिका कपूर, सनी लियोनी, बेईमान लव, Singer, Kanika Kapoor, Sunny Leoni, Beiimaan Love
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com