विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

Judwaa 2 Trailer: वरुण धवन का डबल डोज, जैकलीन-तापसी ने लगाया ग्लैमर का तड़का

फिल्म 'जुड़वां 2' में वरुण धवन प्रेम और राजा के डबल रोल में हैं. एक टपोरी राजा है तो दूसरा प्रेम बहुत ही विनम्र. 

Judwaa 2 Trailer: वरुण धवन का डबल डोज, जैकलीन-तापसी ने लगाया ग्लैमर का तड़का
'जुड़वां 2' के ट्रेलर लॉन्च में तापसी पन्नू, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस.
मुंबई: वरुण धवन ने हिट होने का फॉर्मूला खोज निकाला है और वे ऐसी फिल्में कर रहे हैं जिनके जरिये वे मास से आसानी से कनेक्ट कर सकें. बिल्कुल सलमान खान और गोविंदा स्टाइल में अब वे 'जुड़वां-2' के सीक्वल में नजर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वे प्रेम और राजा के डबल रोल में हैं. एक टपोरी राजा है तो दूसरा प्रेम बहुत ही विनम्र.

ये भी पढ़ें: आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने यूट्यूब पर गाया अपना पहला गाना! 

फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस डबल वरुण से इश्क फरमाती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प और एंटरटेनिंग हैं. दोनों ही अवतार में वरुण जच रहे हैं, जबकि तापसी और जैकलीन फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. स्टार्स ऊंची है बिल्डिंग... और टन टना टन... जैसे गानों पर थिरकते दिख रहे हैं.

ट्रेलर लॉन्च की तस्वीरें स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जारी की है.ये भी पढ़ें: 'टॉयलेट' ने 'बरेली की बर्फी' को धो डाला

1997 में रिलीज हुई 'जुड़वां' बड़ी हिट फिल्म थी. 20 साल बाद साजिद और डेविड धवन की जोड़ी ने राजा और प्रेम का जादू बिखेरने के लिए दोबारा मोर्चा संभाला है.

देखें 'जुड़वां 2' का ट्रेलर.


'जुड़वां-2' 29 सितंबर यानी दशहरे के दिन रिलीज होगी, फिल्म में सलमान खान भी स्पेशल अपीयरेंस करेंगे.

VIDEO: फैन्स के बीच वरुण धवन. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com