जोधा अकबर में नजर आ चुकी हैं परिधि शर्मा.
नई दिल्ली:
टीवी की कई स्टार्स इन दिनों मां बनने के सुख और 'मदरहुड' को इंजॉय कर रही हैं. सीरियल 'दिया और बाती' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह, श्वेता तिवारी, निशा रावल से लेकर कई टीवी एक्ट्रसे हाल ही में मां बनी हैं और अब इस लिस्ट में टीवी की प्रसिद्ध 'जोधा' यानी परिधि शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. सीरियल 'जोधा-अकबर' (2013-15) में जोधा का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा मां बन चुकी हैं और अब काफी चेंज भी नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें परिधि अपने बेटे और परिवार के साथ मंदिर में नजर आ रही हैं. इन फोटो कोपरिधि शर्मा के फैन पेज पर शेयर किया गया है. बता दें कि इंदौर में जन्मी और पली-बढ़ीं परिधि ने साल 2011 में अहमदाबाद के रहने वाले एक बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से अरेंज मैरेज की है.
यह भी पढ़ें: 'टीवी एक्टर अमित टंडन की पत्नी पर लगे गंभीर आरोप, पहुंची जेल
आप भी देखें परिधि की वायरल होती यह फोटो.
यह भी पढ़ें: 'संस्कारी' पहलाज निहलानी से लोहा लेकर सिनेमाघरों तक पहुंची थीं यह फिल्में...
इससे पहले सितंबर, 2016 में परिधि की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो सामने आई थी.
परिधि को अक्सर उनके शो 'जोधा अकबर' के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर आप इसे उनका पहला शो समझते हैं तो बता दे कि यह सही नहीं है. इससे पहले भी वह दो टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. परिधि साल 2009 में पहली बार 'तेरे मेरे सपने' में मीरा/रानी का किरदार निभाते नजर आई थीं. इसके बाद वह 2011 में शुरू हुए पॉपुलर शो 'रुक जाना नहीं' में लीड कैरेक्टर सांची (पूजा शर्मा) की सहेली महक के किरदार में खूब पसंद की गई थीं.
VIDEO:पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी, प्रसून जोशी होंगे नए चेयरमैन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: 'टीवी एक्टर अमित टंडन की पत्नी पर लगे गंभीर आरोप, पहुंची जेल
आप भी देखें परिधि की वायरल होती यह फोटो.
यह भी पढ़ें: 'संस्कारी' पहलाज निहलानी से लोहा लेकर सिनेमाघरों तक पहुंची थीं यह फिल्में...
इससे पहले सितंबर, 2016 में परिधि की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो सामने आई थी.
परिधि को अक्सर उनके शो 'जोधा अकबर' के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर आप इसे उनका पहला शो समझते हैं तो बता दे कि यह सही नहीं है. इससे पहले भी वह दो टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. परिधि साल 2009 में पहली बार 'तेरे मेरे सपने' में मीरा/रानी का किरदार निभाते नजर आई थीं. इसके बाद वह 2011 में शुरू हुए पॉपुलर शो 'रुक जाना नहीं' में लीड कैरेक्टर सांची (पूजा शर्मा) की सहेली महक के किरदार में खूब पसंद की गई थीं.
VIDEO:पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी, प्रसून जोशी होंगे नए चेयरमैन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं