विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

अर्जुन रामपाल ने कैमरामैन से की मारपीट, दिल्ली के होटल में सिर पर मारा कैमरा

अर्जुन रामपाल ने कैमरामैन से की मारपीट, दिल्ली के होटल में सिर पर मारा कैमरा
फोटो क्लिक करने पर अर्जुन रामपाल को आया गुस्सा.
नन: अभिनेता अर्जुन रामपाल पर कैमरामैन के साथा मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि अर्जुन रामपाल शनिवार को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए थे. शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे होटल में कैमरामैन शोभित ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो वे नाराज हो गए. आरोप है कि अर्जुन रामपाल ने कैमरामैन का कैमरा छीनकर उसके सिर पर वार कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैमरे के वार से शोभित का सिर फट गया है और उससे खून निकलने लगा. पीडित कैमरामैन ने दिल्ली पुलिस के सामने अर्जुन रामपाल के इस बर्ताव की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घायल कैमरामैन का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है.

मालूम हो कि अभिनेता अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' इसी साल रिलीज होने वाली है. इसमें वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे.

अर्जुन रामपाल हिंदी फिल्‍मों के अभिनेता, निर्माता और मॉडल हैं. उनके निभाए गए कई किरदारों के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हुई है.उन्‍हें फिल्‍म 'रॉक आन' के लिए सहायक अभिनेता के तौर पर राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार अौर फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिल चुका है. 

अर्जुन रामपाल ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. बाद में उन्होंने एक्टर, प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट के रुप में भी पहचान बनाई. अर्जुन ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2001 में फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से किया था. इस फिल्म में उनका किरदार एक मॉडल का ही था.

उन्‍होंने अपने अभिनय और काबिलियत से सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा नवोदित अभिनेता के तौर पर उन्‍हें फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार में नामांकन भी मिला स्‍टार स्‍क्रीन और आइफा अवॉर्ड्स में उन्‍हें नवोदित अभिनेता का पुरस्‍कार भी मिला, मगर अर्जुन रामपाल को पहली कमर्शियल सफलता साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से मिली थी. हालांकि इस फिल्म में अर्जुन रामपाल ने विलेन का किरदार निभाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: