कर्नाटक चुनाव के लिए जारी बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है खास? 10 बड़ी बातों में जानिए

कर्नाटक चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी वोटर्स को लुभाने की हर कवायद में जुटी है. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में बीजेपी ने वोटर्स को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी (फाइल फोटो)

कर्नाटक चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी वोटर्स को लुभाने की हर कवायद में जुटी है. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में बीजेपी ने वोटर्स को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं.

घोषणापत्र के प्रमुख वादें
  1. कर्नाटक चुनाव (Karnataka Polls) के जारी घोषणापत्र में बीजेपी ने हर बीपीएल परिवार को उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर तीन गैस सिलिंडर देने का वादा किया.
  2. हर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफ़ायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र बनाया जाएगा. मंदिरों के प्रशासन के लिए पूर्ण स्वायत्तता देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी.
  3. पोषाणे योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न श्री धन्य राशन किट दी जाएगी.
  4. समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी. इसके साथ ही अवैध शरणार्थियों को डिपोर्ट करने का भी वादा किया.
  5. बेघरों के लिए दस लाख मकान बनाए जाएंगे. महिला, एससी एसटी घरों के लिए पांच साल का दस हज़ार रु फिक्सड डिपॉजिट भी कराया जाएगा. बेंगलुरु में स्टेट कैपिटल रीजन स्थापित होगा.
  6. सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा. इसके साथ ही सीनियर सिटिज़न के लिए हर साल मुफ़्त हैल्थ चेक अप की व्यवस्था की जाएगी.
  7. Advertisement
  8. कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के लिए 1500 करोड़ की राशि आवंटित करने का वादा किया है.
  9. घोषणापत्र में वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए आरक्षण दो दो प्रतिशत लागू करने का वादा भी प्रमुख है. साथ ही तीस लाख महिलाओं के लिए फ़्री बस पास महुैया कराया जाएगा.
  10. Advertisement
  11. इसी के साथ घोषणापत्र में बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल करने का वादा भी किया. 
  12. देव यात्रा तिरुपति, अयोध्या, काशी, रामेश्वरम, कोल्हापुर, सबरीमाला और केदारनाथ जाने के लिए गरीब परिवारों को एक समय की 25000₹ की मदद.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप