उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की बड़ी जीत
Vice-Presidential Poll Result: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की है. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया है. बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 528 सांसदों ने जगदीप धनखड़ के लिए मतदान किया, जबकि 182 सांसदो ने मार्गरेट अल्वा को वोट दिया.
- उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की है. उन्होंने मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया है.
- उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने चुनाव परिणाम आने के बाद जगदीप धनखड़ से मुलाकात भी की.
- उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया. मतदान न करने वाले सबसे ज्यादा सांसद टीएमसी से हैं.
- गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को देश का नया उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. अमित शाह ने चुनाव परिणाम आने के बाद ट्वीट भी किया.
- इस चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को कुल 182 वोट मिले हैं.
- जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 528 वोट मिले हैं.
- इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बीजेपी के दो सांसदों ने इस चुनाव में वोट नहीं डाला.
- उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत से एनडीए नेताओं में खासा उत्साह है.
- जगदीप धनखड़ को चुनाव में गैर-बीजेपी पार्टियों का भी समर्थन मिला है.
- टीएमसी के निर्देश के बावजूद उसके दो सांसदो ने इस चुनाव में मतदान किया है. यानी टीएमसी के कुल 34 सांसद इस मतदान से दूर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India