आज की सुर्खियां
खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से सरकार का चिंतित होना स्वाभाविक है. आज इस मुद्दे पर सरकार की एक महत्वपूर्ण बैठक तेल कंपनियों के साथ होने वाली है. इस बैठक से जुड़ी हर खबर पर हमारी नज़र रहेगी...बहरहाल, बताते हैं आज की कुछ अहम खबरों के बारे में .....
आज के मुख्य समाचार
- Edible Oil की बाजार में खुदरा कीमतें घटाने के मुद्दे पर पर खाद्य मंत्रालय आज तेल कंपनियों के साथ बैठक करेगी.
- NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज मेघालय के दौरे पर रहेंगी. आजकल द्रोपदी मुर्मू उत्तर-पूर्वी राज्यों के दौरे पर हैं. .
- AIADMK के दो शीर्षस्थ नेताओं इपीएस और ओपीएस के बीच चल रहे लीडरशिप विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.गा
- केरल के फिल्म अभिनेता और दुष्कर्म के आरोपी विजय बाबू के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन बेंच आज सुनवाई करेगी . दरअसल, विजय बाबू को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ याचिका दायर की गई है जिसपर आज सुनवाई होगी.
Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: राजस्थान में बारिश का कहर, Jaipur से Kota तक जल प्रलय | Weather Update