आज की प्रमुख खबरें
 
                                                                                                                नमस्कार और सुप्रभात. आज 21 जून, मंगलवार का दिन है. आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस है. योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है. योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है. हम सभी मिलकर रोज ही योग करें. बहरहाल, डालते हैं एक नजर आज की सुर्खियों परः
- आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस है.
 - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी मैसूर में रहेंगे, करीबन 15 हजार लोगों के साथ पीएम भी योग करेंगे.
 - शरद पवार की ओर से बुलाई मीटिंग में विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर रायशुमारी करेंगे. विपक्षी दलों की यह बैठक दोपहर बाद 2.30 बजे पार्लियामेंट हाउस कम्पलेक्स में बुलाई गई है.
 - नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर तीनों सेना के प्रमुख आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान तीनों सेनाध्यक्ष सेना की नई भर्ती योजना (Agnipath Scheme) को लेकर उन्हें ब्योरा देंगे.
 - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर बुलाया है.
 
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Bihar Elections 2025: बिहार में पहले दौर का चुनाव प्रचार थमा | Breaking News | Syed Suhail
                                                    













