Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया
शिवसेना के ठाकरे गुट ने भले ही बागी विधायकों पर कड़ी कार्रवाई का रुख दिखाया हो, लेकिन उसे लगातार झटके मिल रहे हैं. ताजा वाकये में महा विकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री उदय सामंत भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर गुवाहाटी में डेरा डाले बागी कैंप में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुवाहाटी की फ्लाइट पकड़ी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. उदय सामंत के बागी कैंप में शामिल होने के साथ ही महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम और तेज होता दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे की ओर से जोर आजमाइश साफ दिख रही है.
जानिए महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर 10 बड़ी अपडेट्स
- शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अन्य मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहनाहै कि एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे शिंदे को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है. राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार और शंभूराजे देसाई की भी छुट्टी हो सकती है.
- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत भी रविवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे औऱ बागियों के कैंप में शामिल हो गए. वो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)के कैंप में शामिल होने वाले 9वें मंत्री हैं.
- टीम ठाकरे (Uddhav Thackrey) में अब करीब दर्जन भर विधायक ही बचे हैं, लेकिन उसने शिंदे कैंप के उस दावे को खारिज कर दिया है कि वो पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए दावा ठोकेंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बागियों को चुनाव मैदान में उतरने की चुनौती दी है.
- एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के पास दो विकल्प हैं, या तो वे बीजेपी के साथ विलय कर लें या फिर प्रहार जनशक्ति पार्टी के साथ. ये पार्टी बच्चू कडू की है, जो पहले से ही बागी कैंप में शामिल हैं औऱ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. शिंदे गुट की लगातार इसको लेकर बैठकें हो रही हैं.
- शिवसेना नेता संजय राउत(Sanjay Raut), आदित्य ठाकरे के आक्रामक बयानों के बीच केंद्र सरकार ने 15 बागी विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा देने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में इन बागी विधायकों के घरों औऱ कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. उनके परिवार को भी सुरक्षा प्रदान की गई है. वफादार शिवसैनिकों ने कुछ जगह तोड़फोड़ भी की है.
- शिवसेना सांसद संजय राउत ने दहिसर में एक जनसभा में कहा था, आप कब तक गुवाहाटी में छिपे रहोगे, आपको चौपाटी आना पड़ेगा. राउत ने ये भी कहा, "गुवाहाटी में छिपे बागी बिना आत्मा के जिंदा लाशों की तरह हैं"
- महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए बागी गुट के 16 विधायकों को अय़ोग्यता का नोटिस जारी किया है. उन्हें 27 जून की शाम तक लिखित में अपना जवाब दाखिल करना है.
- सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे शनिवार रात को स्पेशल फ्लाइट के जरिये वड़ोदरा गए थे और वहां उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. शिंदे गुट के साथ करीब 40 शिवसेना विधायक हैं. मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह भी शनिवार रात को वड़ोदरा में थे.
- एकनाथ शिंदे का गुट पहले ही कह चुका है कि शिवसेना को एनसीपी-कांग्रेस के साथ बना गठबंधन छोड़कर अपने स्वाभाविक सहयोगी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए. शिंदे का कहना है कि एनसीपी और कांग्रेस उनके निर्वाचन क्षेत्रों में उनके प्रतिद्वंद्वी हैं.
- शिंदे गुट का कहना है कि वो ही असली शिवसेना हैं और उनके पास दो तिहाई विधायकों का बहुमत है. बागी एमएलए दीपक केसरकर ने उनके समूह को शिवसेना बालासाहेब के तौर पर मान्यता देने की मांग की है. उन्होंने इस पूरे सियासी घटनाक्रम के पीछे बीजेपी का हाथ होने की बात से इनकार किया है. वहीं शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को अपने नेता उद्धव ठाकरे पर भरोसा जताया और उन्हें बागियों पर कार्रवाई का अधिकार दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध