Trump Tracker: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की ट्रंप की तारीफ, बताया उन्हें 'बुद्धिमान' और 'अनुभवी' नेता

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के जरिए अमेरिका की तस्वीर बदलने पर खासा जोर दे रहे हैं, लेकिन दिग्गज अमेरिकी निवेशक और वित्तीय टिप्पणीकार जिम रोजर्स ने इस बात पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा, "मुझे संदेह है कि ऐसा हो सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के जरिए अमेरिका की तस्वीर बदलने पर खासा जोर दे रहे हैं, लेकिन दिग्गज अमेरिकी निवेशक और वित्तीय टिप्पणीकार जिम रोजर्स ने इस बात पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा, "मुझे संदेह है कि ऐसा हो सकता है."

  1. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है और उन्हें 'बुद्धिमान' और 'अनुभवी' नेता बताया है.
  2. अमेरिका ने यूक्रेन को एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस भेजने के फैसले पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्हें कहा कि यह संभव है कि मौजूदा प्रशासन भविष्य के लिए अतिरिक्त मुश्किलें खड़ी करना चाहता हो. यह भी संभव है. लेकिन, जहां तक मैं सोच सकता हूं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एक बुद्धिमान और पहले से ही काफी अनुभवी व्यक्ति हैं, और मुझे लगता है कि वे इसका समाधान निकाल लेंगे, खासकर तब जब वे व्हाइट हाउस में वापसी की लड़ाई जैसे गंभीर परीक्षण से गुज़र चुके हैं.
  3. दूसरी ओर ट्रंप 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के दिन ही अपने दो मुख्य व्यापारिक साझेदारों मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं.

  4. ट्रंप द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर यह टैरिफ लगना तय है. जब तक कि वे अमेरिकी सीमा पर प्रवासियों के अवैध प्रवेश और ड्रग स्मगलिंग जैसे मुद्दों का समाधान नहीं कर लेते.

  5. मैक्सिकन रिपब्लिक के नियोक्ता परिसंघ (कोपरमेक्स) के अनुसार, मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के प्रस्ताव से क्षेत्रीय रोजगार बाजार को खतरा हो सकता है और आर्थिक अनिश्चितता पैदा हो सकती है.

  6. इस सप्ताह की शुरुआत में, ट्रंप ने जनवरी में अपने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन आदेशों पर हस्ताक्षर करने के अपने इरादे की घोषणा की. वे मेक्सिको और कनाडा से सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि वे अमेरिका में अवैध तरीके से आए लोगों और फेंटानिल ड्रग के प्रवाह को रोक नहीं देते.

  7. Advertisement
  8. ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि यदि चीन ने अमेरिका में फेंटानिल के आने को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई नहीं की तो वह चीन से आने वाले सामानों पर मौजूदा दरों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia