'हमें गौरवशाली राष्‍ट्र का निर्माण करना है' : पढ़ें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

भारत में आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया. राष्‍ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार ने देशहित को सर्वोपरि रखा है. नीति और फैसलों में इच्छाशक्ति दिखाई है. मेरी सत्ता राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में लगी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से जुड़ी बड़ी बातें...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरी सरकार के लगभग नौ वर्षों में भारत के लोगों ने अनेक सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखे हैं- राष्ट्रपति

भारत में आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया. राष्‍ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार ने देशहित को सर्वोपरि रखा है. नीति और फैसलों में इच्छाशक्ति दिखाई है. मेरी सत्ता राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में लगी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से जुड़ी बड़ी बातें...

  1. अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड, स्वतन्त्रता की स्वर्णिम शताब्दी का, और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है. ये 25 वर्ष हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के हैं.
  2. मेरी सरकार के लगभग नौ वर्षों में भारत के लोगों ने अनेक सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखे हैं. सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ है कि आज हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है और दुनिया का भारत को देखने का नज़रिया बदला है.
  3. भगवान बसवेश्वर ने कहा था– कायकवे कैलास. अर्थात् कर्म ही पूजा है, कर्म में ही शिव हैं. उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मेरी सरकार राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में तत्परता से जुटी है.
  4. मैं आज इस सत्र के माध्यम से, देशवासियों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने लगातार दो बार, एक स्थिर सरकार को चुना है। मेरी सरकार ने देशहित को सदैव सर्वोपरि रखा, नीति-रणनीति में संपूर्ण परिवर्तन की इच्छाशक्ति दिखाई।
  5. हमें आत्‍मनिर्भर भारत बनना है. आज भारत में एक स्थिर, निडर, निर्णायक और बड़े सपनों के निए काम करने वाली सरकार है. आज भारत में गरीबों को स्‍थाई समाधान और उनके स्‍थाई सशक्‍तीकरण के लिए काम करने वाली सरकार है.
  6. हम ऐसा भारत बनाएंगे, जिसमें गरीबी न हो. आज भारत में अभूतपूर्व स्‍पीड और स्‍केल पर काम करने वाली सरकार है. भारत में इनोवेशन और टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से जनकल्‍याण को सर्वोपरि रखने वाली सरकार है. 
  7. Advertisement
  8. ये युग निर्माण का अवसर है. गौरवशाली राष्‍ट्र का निर्माण करना है. आज भारत में महिलाओं के सामने से हर बाधा को दूर करने वाली सरकार है. आदिवासी परंपरा के सम्‍मान का अवसर है.
  9. दुनिया अब हमसे प्रेरणा ले रही है. आज हर भारतीय का आत्‍मविश्‍वास शीर्ष पर है आसैर दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है. जो भारत कभी अपनी अधिकांश समस्‍याओं के समाधान के लिए दूसरों पर निर्भर था, वहीं आज दुनिया कीी समस्‍याओं के समाधान का माध्‍यम बन रहा है. जिन मूल सुविधाओं के लिए देश की एक बड़ी आबादी ने दशकों तक इंतजार किया, वे इन वर्षों में उसे मिली हैं. 
  10. Advertisement
  11. हमें भ्रष्‍टाचार से मुक्ति मिल रही है. आयुष्मान भारत योजना ने देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया है, उनके 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए हैं.
  12. मेरी सरकार ने हर उस समाज की इच्छाओं को पूरा किया है, जो सदियों से वंचित रहा है. गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी, इनकी इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सपने देखने का साहस दिया है.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Ministry of Home Affairs ने सलाहकारों की नियुक्ति में गंभीर खामियों को किया उजागर | NDTV India