पीएम मोदी ने राहुल गांधी के लंदन में भारत के लोकतंत्र वाले बयान पर पलटवार किया है.
 
                                                                                                                पीएम मोदी (PM Modi) ने लंदन में राहुल गांधी (Rahul) के लोकतंत्र वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “कुछ लोग लंदन में भारत के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. ये भारत की महान परंपरा का अपमान है” बिना नाम लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला.
- पीएम मोदी ने कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग लंदन में भारत के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. ये भारत की महान परंपरा का अपमान है. उन्होंने कहा कि, दुनिया की कोई ताकत भारत के लोकतंत्र को नुकसान नहीं पहुंचा सकती.
- पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेन ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि आपकी नीतियों की आलोचना देश की आलोचना कब से हो गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ‘‘लोकतंत्र पर हमला'' प्रधानमंत्री करते हैं और इसीलिए इस पर चर्चा हो रही है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना लंदन में की गई ‘भारतीय लोकतंत्र के खतरे में होने' संबंधी कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जिक्र करते हुए इसे 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के लोगों और भारत की महान परंपराओं और यहां के नागरिकों का अपमान बताया.
- पीएम मोदी रविवार को इस साल कर्नाटक के अपने छठे दौरे पर थे, जहां मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.मोदी ने कहा, ‘‘लंदन में बसवेश्वर की प्रतिमा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसी लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए. भारत के लोकतंत्र की जड़ें हमारे सदियों के इतिहास से पोषित हैं.
- मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस देश के बुजुर्गों और पूर्वजों को ‘‘अपशब्द कहने'' में नौ साल ‘‘गंवा'' दिए.
- खेड़ा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘जब आप (प्रधानमंत्री) बोलते हैं कि पिछले 70 साल में कुछ नहीं हुआ, तब आप तीन पीढ़ियों का अपमान करते हैं, तब आपको देश की छवि की चिंता नहीं होती. जब आप संसद में खड़े होकर यह कहकर अपनी पीठ थपथपाते हैं कि ‘एक अकेला सब पर भारी', तब भी विश्व देख रहा होता है और हंस भी रहा होता है.''
- खेड़ा ने कहा, ‘‘जब आप छुईमुई बनकर देश के मीडिया को लाल आंखें दिखाते हैं, विदेश की मीडिया के खिलाफ छापेमारी करते हैं, तब आपको देश की छवि की चिंता नहीं होती.''
- खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने विदेश में कहा था कि लोग भारत में पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण मानते थे. उन्होंने सवाल किया कि क्या उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि वह देश की छवि के साथ क्या कर रहे हैं.
- कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, लोकतंत्र पर हमले आप करते हैं, इसलिए इस पर चर्चा होती है. यदि लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच चर्चा हो रही हो, तो यह लोकतंत्र को मजबूत करने की कवायद है.'' उन्होंने कहा, ‘‘आपने अपने विषय में कुछ गलतफहमियां पाली हुई हैं. आप केवल प्रधानमंत्री हैं, आप भगवान नहीं हैं, आप सृष्टिकर्ता नहीं हैं, सूरज आपकी अनुमति से नहीं उगता है... ये गलतफहमियां अपने मन से निकाल लीजिए.''
- खेड़ा ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘आपकी नीतियों की निंदा कब से देश की निंदा हो गई? आप सिर्फ एक प्रधानमंत्री हैं, ना आप देश हैं, ना भगवान हैं और ना ही सृष्टिकर्ता हैं.'' कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की तरह बात करनी चाहिए.
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri
                                                    













