'दोस्ताना मुकाबला, प्रतिद्वंद्वी नहीं' : दिग्विजय सिंह से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर, 10 बातें

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर गहमा गहमी के बीच शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मुलाकात की. बदा दें कि दोनों नेता भी इस पद को लेकर होने वाले चुनाव में अपने आपको दावेदार बता चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ने की मुलाकात
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर गहमा गहमी के बीच शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मुलाकात की. बदा दें कि दोनों नेता भी इस पद को लेकर होने वाले चुनाव में अपने आपको दावेदार बता चुके हैं. 

  1. शशि थरूर ने गुरुवार को दिग्विजय सिंह से हुई मुलाकात को लेकर एक फोटो साझा की. फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये चुनाव ये किसी दो प्रतिद्वंदी के बीच की लड़ाई नहीं बल्कि दो दोस्त का फ्रेंडली कॉन्टेंस्ट है. हम दोनों का मकसद कांग्रेस को जीताना है. 
  2. शशि थरूर के इस ट्वीट को लेकर दिग्विजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है.
  3. अध्यक्ष पद की रेस से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बाहर होने के बाद अब शशि थरूर और दिग्विजय सिंह को इस पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. 
  4. शशि थरूर और दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कल ( शुक्रवार) को अपना परचा भर सकते हैं.
  5. दिग्विजय सिंह जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. 
  6. वहीं, शशि थरूर कांग्रेस के उस जी 23 समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने 2020 में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में विभिन्न सुधार करने की बात कही थी.
  7. Advertisement
  8. बीते रविवार को जिस तरह से राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक से खुदको दूर रखा था, इसके बाद से ही अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर माना जा रहा था. 
  9. विधायक दल की बैठक से दूरी बनाने वाले राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने कहा था कि वो सीएम के तौर पर सचिन पायलट को नहीं देखना चाहते.
  10. Advertisement
  11. MLA's की मांग थी कि पार्टी हाईकमान राजस्थान के अगले सीएम के तौर पर गहलोत कैंप से ही किसी का चुनाव करे. 
  12. हालांकि उस दौरान गहलोत ने बार बार इस बात पर जोर दिया कि विधायकों के विद्रोह से उनका कुछ भी लेना देना नहीं है.
  13. Advertisement

Featured Video Of The Day
Chhath 2024: CM Yogi और Arvind Kejriwal ने की छठ पूजा, डूबते सूरज को दिया अर्घ्य | NDTV India
Topics mentioned in this article