पिछले 24 घंटों में देश में 17,336 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. (File)
 
                                                                                                                भारत में फिर एक बार कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटों में देश में 17,336 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जो मध्य-फरवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक आंकड़ा है. इस आंकड़े को देश में कोरोना की एक नई लहर की आशंका के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि संक्रमण की रफ्तार घटने के बाद अचानक से इस तरह का उछाल आना आम बात नहीं है.
- बीते 24 घंटे का आंकड़ा बुधवार को आए संक्रमण के मामलों में 30 प्रतिशत की भारी उछाल की ओर इशारा कर रहा है. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 13 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जिससे देश में वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5,24,954 हो गई.
- वहीं, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है, जो कल से 4,294 मामले अधिक हैं. इसमें 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से दर्ज किए गए संचयी मामलों का 0.2 प्रतिशत शामिल है.
- आज सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्यों में महाराष्ट्र (5,218), केरल (3,890), दिल्ली (1,934), तमिलनाडु (1,063), और हरियाणा (872) शामिल हैं.
- दिल्ली में कल के मुकाबवे आज नए मामले दोगुने हो गए. कल राष्ट्रीय राजझानी में 926 दर्ज किए गए थे. यह 4 फरवरी के बाद से सबसे अधिक था. हालांकि, शहर में कल वायरस के संक्रमण के कारण किसी मौत नहीं हुई है.
- बढ़ते मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वायरस के किसी भी संभावित म्यूटेशन को स्कैन करने के लिए जीनॉम सिक्वेंसिंग का प्रयोग करें. साथ ही पूरी स्थिति पर निगरानी करते रहें.
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Sardar Patel 150th Birth Anniversary: एकता दिवस पर केवड़िया में ग्रैंड परेड! क्या बोले Amit Shah ?
                                                    













