LIC IPO: पॉलिसीहोल्डर्स दिखा रहे जबरदस्त दिलचस्पी, कुछ ही घंटों में पूरा पोर्शन बुक

LIC IPO Opens Today : लगभग 21,000 करोड़ के वैल्यू का यह अबतक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. सरकार एलआईसी में अपने 3.5 फीसदी शेयरों की बिक्री आईपीओ के जरिये कर रही है, इससे 20,557 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
LIC IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

LIC IPO Opens Today : प्रमुख सरकारी कंपनी जीवन बीमा निगम (Life Insurance of India) का पब्लिक इशू या IPO (Initial Public Offering या आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) आखिरकार आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. LIC की शुरुआत 1956 में हुई थी. तब इसे 245 निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का विलय और निजीकरण करके बनाया गया था. उस वक्त कंपनी ने 5 करोड़ के प्रारंभिक पूंजी पर काम शुरू किया था. बीमा कंपनी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. आज यह आईपीओ संस्थागत और खुदरा यानी रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. बता दें कि लगभग 21,000 करोड़ के वैल्यू का यह अबतक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. सरकार एलआईसी में अपने 3.5 फीसदी शेयरों की बिक्री आईपीओ के जरिये कर रही है, इससे 20,557 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है. यह ऐतिहासिक आईपीओ आज यानी खुदरा व संस्थागत निवेशकों के लिए खुला है, अब इसका सब्सक्रिप्शन 9 मई को बंद होगा.

खास बातें
  1. एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर्स और कंपनी के कर्मचारी सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आईपीओ लॉन्च होने के कुछ दो घंटों के बीच ही पॉलिसीहोल्डर्स के पोर्शन को पूरा सब्सक्राइब किया जा चुका था. दोपहर 12.25 पर पॉलिसीहोल्डर्स का पोर्शन 1.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों का 50 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका था.
  2. पहले दो घंटों में कुल शेयरों का लगभग एक-तिहाई हिस्सा बुक हो चुका था. दोपहर 12.25 बजे तक रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में से 33 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हुआ था. हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से बहुत ढीला रिस्पॉन्स देखने को मिला है. इस श्रेणी में इस दौरान बस 6 फीसदी तक ही सब्सक्रिप्शन हुआ था. कुल मिलाकर, आईपीओ लॉन्च होने के पहले दो घंटों में कुल शेयरों का लगभग 31 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका था.
  3. एलआईसी के आईपीओ में 16.20 करोड़ शेयरों की बिडिंग हो रही है, जिसमें 2 करोड़ शेयरों के लिए पहले घंटे में बिडिंग आ गई. पहले दिन के पहले घंटे में 12 पर्सेंट हिस्सा सब्सक्राइब किया गया. इस दौरान खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 0.18 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की हिस्से में 0.04 गुना, कर्मचारियों के आरक्षित हिस्से में 0.28 गुना और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 0.26 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.
  4. एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय किया गया है. हर लॉट में 15 शेयर होंगे, वहीं न्यूनतम निवेश राशि 14,235 होगी. न्यूनतम एक लॉट में निवेश किया जा सकता है. किसी भी आम निवेशकों को कम से कम 15 शेयर आईपीओ में खरीदने पड़ेंगे.
  5. IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुदरा निवेशक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.
  6. ग्रे प्रीमियम मार्केट में बुधवार को एलआईसी का आईपीओ लगभग 9 फीसदी की ऊछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. निवेशक 9 मई तक जब चाहे तब सब्सक्राइब कर सकते हैं. अलॉटमेंट 9 मई के बाद ही होगा. फिर देखना होगा कि अपने प्राइस बैंड के मुकाबले कंपनी के शेयर किस रेट पर बाजार में लिस्ट होते हैं.
  7. Advertisement
  8. इच्छुक निवेश इसमें साधारण ऑनलाइन तरीके से निवेश कर सकते हैं. आपके पास एलआईसी के रिकॉर्ड में पैन डिटेल्स अपडेटेड होनी चाहिए और किसी ट्रेडिंग ऐप पर डीमैट अकाउंट होना चाहिए. आप किसी भी ट्रेडिंग ऐप के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ बैंक अकाउंट के केवाईसी की जरूरत होगी. किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिये केवाईसी कुछ देर में हो जाएगी. इसमें कोई फीस वगैरह भी नहीं लगेगी.
  9. बता दें कि इस आईपीओ में मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए हैं. आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं.
  10. Advertisement
  11. एलआईसी इस निर्गम के दौरान बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है. पिछले हफ्ते एलआईसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 मई को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद कंपनी के शेयर 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट किए जाएंगे.
  12. उधर, कंपनी का कहना है कि उसे एंकर निवेशकों की ओर से 'जबरदस्त प्रतिक्रिया' मिली है. एलआईसी ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने आईपीओ से पहले घरेलू संस्थानों की अगुवाई में एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. पेश किए गए 22.13 करोड़ शेयरों में 5.93 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित थे.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article