जैकलीन फर्नांडिस को ED के मुताबिक क्या-क्या बेशकीमती तोहफे दिए सुकेश चंद्रशेखर ने...

ई़डी ने इस मामले में की बार जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकलीन ने साल 2009 में बॉलीवुड में प्रवेश किया था.
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक, 36 वर्षीय एक्ट्रेस को सुकेश से ​​5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट मिले थे.

जैकलीन ने लिए थे कौनसे गिफ्ट्स?
  1. जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश द्वारा दिए गए करोड़ों रुपये के उपहारों में 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और 9 लाख रुपये की फारसी बिल्ली शामिल है. सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस की बहन को 1 लाख अमरीकी डॉलर (79,42,000 रुपए) और भाई को 2,67,40 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (14,79,267 रुपए) गिफ्ट में दिए थे.
  2. 36 वर्षीय अभिनेत्री ने पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किए गए अपने बयान में कहा था कि उन्हें Gucci और Chanel से डिजाइनर बैग और कपड़े भी मिले थे. उन्हें चंद्रशेखर से बेशकीमती ब्रेसलेट  भी मिले थे. 
  3. एक्ट्रेस ने जांच एजेंसी को बताया था कि चंद्रशेखर ने उन्हें एक मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी, जो उन्होंने वापस कर दी थी. 
  4. सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस की ओर से एक स्क्रिप्ट-राइटर को उनकी वेब सीरीज प्रोजेक्ट लिखने के लिए एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपये दिए थे.
  5. बहरीन देश मे महंगे ब्रांड्स के जूते, बेशकीमती घड़ियां, जिम में वर्क आउट के महंगे कपड़े, दो लग्जरी गाड़ियां जैक्लीन की मां को गिफ्ट की थीं. जैकलीन के लिए एक निजी जेट हायर किया था. आरोपी पिंकी ईरानी ने जोधपुर में शूटिंग के दौरान 75 लाख केश जैकलीन को दिए. 
     
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article