अगले UK PM की दौड़ में हैं भारतीय मूल के Rishi Sunak : जानें उनके बारे में 5 बड़ी बातें

ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन (UK) के वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) की सरकार से इस्तीफों का अंबार लग गया. ऋषि सुनाक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वो भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) बन सकते हैं ब्रिटेन (UK) के अगले प्रधानमंत्री (File Photo)

ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन (UK) के वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) की सरकार से इस्तीफों का अंबार लग गया. ऋषि सुनाक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वो भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे.  

ये हैं ऋषि सुनाक के बारे में पांच प्रमुख बातें :- 
  1. ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) 42 साल के हैं और बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने उन्हें फरवरी 2020 में ब्रिटेन (UK) के वित्त मंत्री के तौर पर चुना था. यह उनका पहला पूर्ण संसदीय पद था.
  2. उन्हें पूर्व रक्षा मंत्री पेनी मॉरडान्ट के साथ अक्सर देखा जाता है. कोरोनावायरस महामारी के दौरान कई बिलियन पाउन्ड का पैकेज व्यापारियों और ज़रूरतमंदों के लिए देकर ऋषि ने खूब लोकप्रियता कमाई. 
  3. ऋषि को प्यार से डिशी ऋषि ("Dishy" Rishi) के नाम से भी जानते हैं, जिन्हें अपनी पत्नि के नॉन डॉमेसाइल टैक्स स्टेटस के कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी. उनका अमरीकी ग्रीन कार्ड और ब्रिटेन की कॉस्ट ऑफ लिविंग क्राइसिस (cost-of-living crisis) पर उनकी धीमी प्रतिक्रिया को लेकर भी वो आलोचकों के निशाने पर रहे हैं.  
  4. ऋषि शराब नहीं पीते हैं. लेकिन कोविड19 नियमों का उल्लंघन पर डाउनिंग स्ट्रीट पर हुई पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें फाइन भरना पड़ा था.  
  5. ऋषि सुनाक के दादा पंजाब से ब्रिटेन पहुंचे थे. अक्षता मूर्ती के साथ उनकी दो बेटियां हैं. अक्षता इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ती की बेटी हैं. इन दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में कैलिफोर्निया में हुई थी.  
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article