हिमाचल प्रदेश : शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार की उपस्थिति में कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, 10 बातें

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को शिमला में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से पार्टी की तरफ से एकजुटता दिखाने का भी प्रयास किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम पद की शपथ ले ली है. वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली.रविवार को शिमला में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से पार्टी की तरफ से एकजुटता दिखाने का भी प्रयास किया गया. 

  1. हिमाचल में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण के ठीक बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह, की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और सभी नेताओं ने हाथ जोड़कर उनका सम्मान किया. गांधी परिवार के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रविवार को शिमला में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में शामिल पहुंचे थे.
  2. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मंच पर दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को गले लगाते नजर आए. गौरतलब है कि प्रतिभा सिंह भी मुख्यमंत्री पद की दावेदार थीं उनकी तरफ से भी सांकेतिक तौर पर दावे किए गए थे.
  3. प्रतिभा सिंह की तरफ से कहा गया था कि चुनाव उनके पति वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़े गए थे. उन्होंने कहा था कि वीरभद्र सिंह की विरासत को नहीं भुलाया जा सकता है. हालांकि  नवनिर्वाचित विधायकों की तरफ से उन्हें अपेक्षित सहयोग देखने को नहीं मिला.
  4. प्रतिभा सिंह के समर्थकों के द्वारा होटल के बाहर भी नारेबाजी की गयी थी. साथ ही पर्यवेक्षकों में से एक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार तक रोकने का प्रयास किया गया था.
  5. मुकेश अग्निहोत्री को राज्य के के पहले उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने के फैसले को भी कांग्रेस द्वारा वीरभद्र सिंह के परिवार को खुश करने की कवायद के तौर पर ही देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रतिभा सिंह ने कथित तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत भी की थी.
  6. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव प्रियंका गांधी के प्रचार अभियान में पार्टी की यह पहली जीत मानी जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में उनके नेतृत्व में पार्टी को उत्तर प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा था.
  7. Advertisement
  8. हमीरपुर जिले के नादौन से विधायक सुखविंदर सुक्खू ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव की अभियान समिति का नेतृत्व किया था.
  9. केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहे.
  10. Advertisement
  11. शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना गया था. दरअसल कांग्रेस में हिमाचल चुनाव जीतने के बाद सीएम पद को लेकर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे. कई समर्थक राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (दिवंगत) की पत्नी प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की मांग कर रहे थे.
  12. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें जीतकर भाजपा से सत्ता छीन ली थी, लेकिन पार्टी के उम्मीदवारों की 15 सीटों पर जीत का अंतर 2,000 से कम था. कांग्रेस और बीजेपी को क्रमश: 40 और 25 सीटें मिलीं, लेकिन वोट शेयर में अंतर केवल 0.90 फीसदी का था.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई
Topics mentioned in this article