Top Headlines Today : आज के मुख्य समाचार, आज की सुर्खियां, एक नज़र आज की खबरों पर

कल शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा. पहली खबर आई कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी गई है. करीबन छह घंटे बाद शिंजो आबे की मौत की खबर आई. शाम होते होते अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने की खबर आई. इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है और करीबन 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बहरहाल, इन तमाम घटनाओं का अपडेट हम आपको देते रहेंगे....देखते हैं आज की कुछ अहम खबरों के बारे में ....

Advertisement
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

कल शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा. पहली खबर आई कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी गई है. करीबन छह घंटे बाद शिंजो आबे की मौत की खबर आई. शाम होते होते अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने की खबर आई. इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है और करीबन 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बहरहाल, इन तमाम घटनाओं का अपडेट हम आपको देते रहेंगे....देखते हैं आज की कुछ अहम खबरों के बारे में ....

आज की अहम खबरेंः
  1. जयपुर में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री-राज्यपाल की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह में शामिल होंगे.
  2. आज पटना जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्म़ति ईरानी. खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से तीन दिन पहले स्मृति ईरानी बिहार जा रही है.
  3. आज श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को विपक्षी पार्टियों ने विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इन्हीं व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीलंका की पुलिस ने पश्चिमी प्रांत के कई पुलिस डिवीजनों में शुक्रवार को लोकल टाइम के मुताबिक रात नौ बजे से अगली सूचना तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.
  4. अरबपति टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र लिखकर ये कहा है कि वो 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Israel Iran War: ईरान ने फिर दी इजरायल को चेतावनी- हमला किया तो उड़ा देंगे तीन पावर प्लांट
Topics mentioned in this article