Weather Alert: दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई
देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Update) तेजी से बदल रहा है. शनिवार और रविवार को कुछ जगहों पर तेज आंधी और बूंदाबांदी के बाद सोमवार अहले सुबह से झमाझम बारिश (Delhi Rain) हुई. जिससे कई इलाकों का मौसम सुहाना हो गया. हालांकि तेज हवा चलने से कई जगह बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए और आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ.
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह झमाझम बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह पिछले कई दशकों में मई महीने में सबसे कम तापमान है. 1982 में 2 मई को 15.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
- तेज आंधी की वजह से धौलाकुँआ इलाके में पेड़ सड़क पर गिर गया. वहीं दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी तेज हवा और बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया.
- बारिश का असर विमान परिचालन पर भी पड़ा. खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. कई उड़ानों को जयपुर और अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया. इस वजह से एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंसे रहे. दिल्ली से तड़के जाने वाली सभी उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है, क्योंकि मौसम ठीक नहीं है.
- राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाके में भी पिछले दो-तीन दिनों से आंधी और बूंदाबांदी के बाद सोमवार को बारिश हुई. नोएडा और गाजियाबाद में सुबह आसमान में अचानक काले बादल घिर गए और तेज बारिश हुई.
- दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी सोमवार सुबह तेज हवाएं चली और झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
- हरियाणा में भी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया. NH-48 पर नरसिंगपुर, सिग्नेचर टॉवर के पास और डीएलएफ फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास पानी भर गया.
- झमाझम बारिश की वजह से प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. यातायात बाधित होने को लेकर प्रशासन ने कहा कि हमारे अधिकारी यातायात को सुगमतापूर्वक बहाल की कोशिश कर रहे हैं, जल्द ही आवाजाही सामान्य हो जाएगी.
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते गर्मी के और बढ़ने की संभावना है.
- मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसमें पश्चिमी विक्षोभ के कारण 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई थी.
- 24 मई को भी बारिश और आंधी की संभावना है. वहीं 25 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. 26 मई से तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पर पहुंच सकता है, जो 28 मई तक और ऊपर चढ़ेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका