राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम में एक बड़ा मोड़ तब आया जब अशोक गहलोत के वफादार 92 विधायकों ने इस्तीफा देने की धमकी दी. दूसरे मुख्यमंत्री के चयन को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण घंटों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद विधायक स्पीकर से मिलने के बाद अपने घर चले गए. सूत्रों ने बताया कि विधायकों की अहम बैठक बाद में होगी.
- गहलोत कैंप के 90 से ज्यादा विधायक विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे.
- इन विधायकों का आरोप है कि कांग्रेस हाईकमान उनसे पूछे बगैर ही फैसले ले रही है.
- विधायकों की मांग है कि अशोक गहलोत ही आगे भी राजस्थान के सीएम पद पर बने रहें.
- विधायकों ने उनकी मांग ना मानें जाने पर विरोध करने की भी बात कही है.
- राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्टी हमारी नहीं सुनती है, फैसले अपने आप हो जाते हैं.
- नाराज विधायकों ने कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई राज्य में गिर जाएगी सरकार
- एक व्यक्ति एक पद के नियम के तहत अशोक गहलोत इस्तीफा देने को हैं तैयार
- पार्टी हाईकमान के लिए इस बैठक के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के और अजय माकन को पहले ही जयपुर भेज दिया है.
- विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत खेमे के विधायकों ने की मुलाकात.
- राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत ने किया ट्वीट. कहा -मैंने पहले ही कहा कि फैसला हाईकमान को करना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं