'अग्निपथ' पर बवाल : 12 ट्रेनें जलाई, BJP दफ्तरों को बनाया निशाना, तेलंगाना में 1 की मौत

Agnipath Scheme Protests : यूपी-बिहार में सुबह से ही प्रदर्शन चालू हो गए थे. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी. रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की. तेलंगाना, यूपी और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदर्शन की आंच पहुंची है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Agnipath Scheme : देश के कई राज्यों में फैली अग्निपथ की आग.

नई दिल्ली:

Agnipath Scheme Protests : सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का लगातार तीसरे दिन विरोध जारी रहा. शुक्रवार को भी देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. आठ से ज़्यादा जगहों पर रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. सिकंदराबाद, दानापुर, इस्लामपुर, लखीसराय, बेतिया, बलिया, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर में ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बीते 3 दिनों में रेलवे को करोड़ों का नुक़सान हुआ है. सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 300 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं जबकि 234 रद्द की जा चुकी हैं. वहीं, सात ट्रेन आगजनी की चपेट में आई हैं. रेलवे ने कहा कि प्रदर्शन के कारण 94 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जबकि 140 यात्री ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं. वहीं 65 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 30 यात्री ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं.

  1. तेलंगाना के सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदशन के दौरान एक 19 वर्षीय युवा की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. बिहार और यूपी के अलावा हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में भी प्रदर्शन की 'आंच' पहुंच गई है.
  2. सिकंदराबाद में कम से कम 5,000 आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन में हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. एक यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगाने की कोशिश की, जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे. उन कर्मचारियों ने सूझबूझ से समय पर कार्रवाई कर लोगों को बचा लिया. 
  3.  प्रदर्शन के कारण अब तक 300 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं जबकि 234 रद्द की जा चुकी हैं. वहीं, सात ट्रेन आगजनी की चपेट में आई हैं. रेलवे ने कहा कि प्रदर्शन के कारण 94 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जबकि 140 यात्री ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं. वहीं 65 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 30 यात्री ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. 
  4. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे उग्र विरोध को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को इसका जवाब देना होगा. बेगूसराय से बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियों सार्वजनिक संपत्ति नष्‍ट करने के लिए स्‍टूडेंट्स को "ढाल" की तरह इस्‍तेमाल कर रही हैं.
  5. बिहार में नेताओं को भी निशाना बनाया गया. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया के आवास पर हमला किया गया था. इसके बाद बीजेपी के बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर भी भीड़ ने हमला किया. वो उस दौरान घर में ही थे. हमले में घर मे लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया. घर का शीशा चकनाचूर हो गया. शहर के अस्पताल रोड स्थित प्रदेश अध्यक्ष के आवास को निशाना बनाया गया जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.
  6. यूपी के बलिया में सुबह रेलवे स्टेशन पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. वहां की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि अब तक 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. बलिया के बाद यूपी के मथुरा और आगरा में भी हंगामा देखा गया. बनारस में भी इसकी आंच पहुंची. सरकारी बस स्टेशन पर भीड़ अचानक घुसी और बसों पर हमला बोल दिया. कई बसों में तोड़फोड़ की गई. स्टाफ ने बताया कि सुबह में कम से 200-300 लोगों की भीड़ ने वहां हंगामा किया.
  7. Advertisement
  8. अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने युवाओं से हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. उन्‍होंने कहा, "रेलवे देश की संपत्ति है."
  9. देशभर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच, बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi)केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैन्‍य अभ्‍यर्थियों के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. वरुण ने ट्वीट में लिखा, "सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. आप सभी से निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा' बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाएं. ‘सुरक्षित भविष्य' हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा."
  10. Advertisement
  11. हरियाणा में गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है, हालांकि यहां शुक्रवार को दोपहर तक कोई ताजा विरोध नहीं हुआ था. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया, क्योंकि दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है और प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, राष्ट्रीय राजमार्गों और बिजली ग्रिड सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर गुस्साई भीड़ के जुटने की आशंका जताई है. नोएडा में भी पुलिस अलर्ट पर है.
  12. नालंदा के इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ ने आग लगा दी, जहां 3 एसी बोगी जलकर राख हो गईं. इस दौरान कई बोगियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बता दें कि इसके पहले सुबह में ही बिहार में समस्तीपुर, सुपौल और लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी थी.
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article