दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने घर पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार डरी हुई है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'राष्ट्रीय विकल्प' के तौर पर उभर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी(आप) बनाम भाजपा होगा.
- सिसोदिया ने आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को रोकने के लिए हथकंडा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई या ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अगले तीन-चार दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम भयभीत नहीं हैं, हम भगत सिंह के अनुयायी हैं.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा की चिंता भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है, जिनके द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए काम की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है और इसीलिए सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी द्वारा विवक्षी सरकारों को गिराने के लिए सीबीआई और ईडी के इस्तेमाल से उब चुकी है और 2024 में केजरीवाल को मौका देना चाहती है.
- उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उनके आवास पर की गई छापेमारी की कार्रवाई पर कहा कि मेरे परिवार को कोई असुविधा नहीं होने देने के लिए उनका आभार जताना चाहता हूं. वे अच्छे अधिकारी हैं, लेकिन उन्हें छापे मारने के लिए ऊपर से आदेश मिले हैं.
- सिसोदिया ने आबकारी नीति 2021-22 को सबसे अच्छी नीति बताया और कहा कि इसके क्रियान्वयन में कुछ गलत नहीं हुआ, बल्कि यह आप नेतृत्व को डराने की एक साजिश है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है, जिन्हें जनादेश मिला है.
- मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति में घोटाले को बकवास बताया. सीबीआई की कथित प्राथमिकी दिखाते हुए सिसोदिया ने दावा किया कि एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से उल्लेख किया है कि केवल एक करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. उन्होंने सवाल किया कि आठ हजार करोड़ रुपये का घोटाला कहा है, जिसका दावा भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने किया था.
- सिसोदिया ने आरोप लगाया कि अगर आबकारी नीति में घोटाला उनकी चिंता होती तो ईडी और सीबीआई की पूरी टीम गुजरात जानी चाहिए, जहां पर जहरीली शराब कांड हुआ और 10 हजार करोड़ रुपये की कर चोरी हो रही है.
- सिसोदिया ने गैर अनुकूल क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने पर रुख बदलने के लिए पूर्व उप राज्यपाल अनिल बैजल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 17 नवंबर 2021 को नयी नीति लागू करने से महज दो दिन पहले उन्होंने अपना रुख बदला.
- दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स में पहले पन्ने पर छपे एक लेख के बारे में सिसोदिया ने कहा कि इससे हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने इसके लिए दिल्ली सरकार के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को जाता है.
- सिसोदिया ने कहा कि एक साल पहले भी न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रथम पृष्ट पर खबर छपी थी जिसमें बताया गया था कि कैसे कोविड-19 पीड़ितों के शव गंगा नदी में तैर रहे हैं, जिसने हम सभी को महामारी के दौरान शासन और प्रबंधन के मोर्चे पर असफलता के लिए शर्मसार किया.
- सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि शराब घोटाले के केजरीवाल सरगना हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप घोटालों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. सीबीआई की कार्रवाई पर राजनीति कर आप ध्यान भटका रही है, जबकि उसका असली चेहरा सभी के सामने आ गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद