Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने वाले भक्त खाते हैं ये 5 चीजें, पूजा के बाद आप भी कर सकते हैं सेवन 

Mahashivratri 2022: भगवान शिव के लिए महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने वाले भक्त खाते हैं ये 5 चीजें. सेहत के लिहाज से अच्छे होने के साथ-साथ इन्हें शुभ भी माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mahashivratri 2022: जानें शिवरात्रि के दिन क्या खाना माना जाता है शुभ.

Mahahivratri 2022: महाशिवरात्रि के मौके पर अनेक भक्त महादेव (Mahadev) को खुश करने के लिए तरह-तरह के प्रसाद और भोग बनाते हैं. वे इस प्रसाद को पूजा करने के बाद ग्रहण करते हैं. वे भक्त जो महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का व्रत रखते हैं उन्हें विशेष प्रसाद खाने की सलाह दी जाती है जो उनके शरीर को ताकत दे जिससे वे अपने प्रभु की भक्ति में पूरे मन से डूब सकें. इस वर्ष महाशिवरात्रि 01 मार्च के दिन मनाई जानी है. इस दिन व्रत रखने वालों के लिए ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें खाना मान्यताओं के अनुसार शुभ माना जाता है. आइए जानें, ये खाद्य पदार्थ कौन से हैं.

महाशिवरात्रि के दिन खाए जाने वाले 5 फूड | 5 Foods to Eat in Mahashivratri Fast 

बादाम का दूध 

बादाम के दूध को पीने से आपको व्रत रखने पर भरपूर पोषण तो मिलेगा ही, साथ ही इसका सेवन महाशिवरात्रि के दिन बेहद शुभ माना जाता है. जो व्रत नहीं भी रखते वे भी इसे पी सकते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान है. बादाम को धो कर उसे तकरीबन 2 घंटे भिगो कर रखें और फिर उसके छिलके उतार लें. इसे दूध में मिलाकर केसर, पिस्ता, चीनी, इलायची डालकर पीस लें, बादाम का दूध (Badam ka dudh) तैयार है. 

दूध से बनी चीजें 

बादाम के दूध (Almond Milk) के अलावा सादा दूध, दही, बर्फी, खीर आदि जो भी चीजें दुग्ध पदार्थों से बनती हैं उन्हें महाशिवरात्रि के दिन खाना शुभ मानते हैं. 

Advertisement

ड्राई फ्रूट्स 

महाशिवरात्रि के दिन ड्राई फ्रूट्स खाना ना सिर्फ शुभ माना जाता है बल्कि इन्हें खाने पर पेट भी भरा हुआ महसूस होता है जिससे आप और अधिक सुलभता से महादेव की भक्ति में लीन हो सकते हैं. 

Advertisement

साबूदाना 

साबूदाने का सेवन महाशिवरात्रि के दिन किया जा सकता है. आप इसकी खीर बनाकर या फिर आलू में डालकर चटपटा बनाकर भी खा सकते हैं. इसकी खीर साधारण खीर की तरह ही बनती है बस फर्क इतना है कि चावल की जगह दूध में साबूदाना डाला जाता है. 

Advertisement

फल 

फलों का सेवन भी शिवरात्रि के दिन किया जाना अच्छा होता है. लेकिन, मान्यताओं के अनुसार आपको शिवलिंग (shivalinga) पर चढ़ाए गए फल नहीं खाने चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article